West Bengal Rail Accident : बांकुड़ा में बड़ा रेल हादसा,दो मालगाड़ियों के टक्कर में 12 डिब्बे पटरी से उतरे
रेलखबर.
दक्षिण पूर्व रेलवे की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है.एक बार फिर दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में माल गाड़ियों की टक्कर हुई है.इस टक्कर में माल गाड़ियों के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.वहीं आद्रा-खड़कपुर रेल लाइन में रेल गाड़ियों का परिचालन फिलहाल बंद है.
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जनपद में स्थित ओंदा इलाके में दो मालगाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई है. बताया जा रहा है कि यहां एक मालगाड़ी पहले से खड़ी थी और उसी ट्रैक पर पीछे से आ रही दूसरी मालगाड़ी ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक लोको पायलट घायल हो गया है. इस टक्कर में मालगाड़ी की एक दर्जन बोगियां पटरी से उतर गई हैं. इस घटना से एक बार फिर ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की याद ताजा हो गई है.
रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बेपटरी हुई बोगियों को हटाने में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि इस ट्रैक पर आने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है. बताया जा रहा है कि जल्द से जल्द पटरी से मालगाड़ी के डिब्बे को हटा दिया जाएगा. इसे लेकर आद्रा रेल डिवीजन के सीनियर सेफ्टी ऑफिसर दिवाकर माजी ने कहा कि घटनास्थल पर रेलवे की पूरी टीम पहुंच गई है. मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है. उन्होंने यह स्वीकार किया है कि यांत्रिक गड़बड़ी की वजह से यह हादसा हुआ है. हालांकि, जांच के बाद ही पता चलेगा कि इस हादसे की मुख्य वजह क्या थी.
Comments are closed.