पश्चिम बंगाल चुनाव में दूसरे चरण के लिए निर्धारित विधानसभा सीटों पर 1 अप्रैल को मतदान होनी है। इससे पूर्व भाजपा ने इंदस विधानसभा के लिए पार्टी उम्मीदवार निर्मल धारा की जीत के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो आयोजित किया। रोड शो में सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती संग विधानसभा प्रभारी दिनेश कुमार भी मौजूद रहें। चिलचिलाती धूप के बावजूद भी रोड शो में अप्रत्याशित जनसमूह उमड़ी थी। अभिनेता सह भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा के पक्ष में रिकॉर्ड मतदान करने का आग्रह किया। इस दौरान प्रचार वाहन पर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के अलावे भाजपा प्रत्याशी निर्मल धारा, विधानसभा चुनाव प्रभारी दिनेश कुमार, विष्णुपुर सांसद सौमित्रा खान, जिला भाजपा अध्यक्ष सुजीत अगस्ती मौजूद रहें। दिनेश कुमार ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के पूर्ण बहुमत का दावा किया।
Comments are closed.