जमशेदपुर।
चक्रधरपुर रेल मंडल के एसीएम अश्विनी कुमार मिश्रा ने मंगलवार को अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस की पैंट्रीकार में औचक जांच के दौरान 14 एक्वाश्योर पानी की पेटियों को टाटानगर स्टेशन पर जब्त किया। टाटानगर के स्टॉलों से एक्वाश्योर की बोतलबंद पानी धडल्ले से बिकता है। इधर, ट्रेन से एक्वाश्योर ब्रांड की बोतलबंद पानी बरामद होने के बाद टाटानगर स्टेशन पर हड़कंप मच गया। इससे कई स्टॉल संचालकों ने एक्वाश्योर की बोतल को हटाकर तत्काल बिसलरी एवं मैकडॉवल ब्रांड को सामने रख दिया। हालांकि, एसीएम ने स्टेशन के स्टॉलों में पानी की जांच नहीं की।
दरअसल, टाटानगर में का सप्लायर रेलवे लाइसेंस के बगैर चार महीने से स्टॉल, रेस्टोरेंट और कैंटीन में रेल नीर के बजाए दूसरे ब्रांडों (मैकडॉवल, बिसलरी व एक्वाश्योर) का पानी सप्लाई कर रहा है। इससे टाटानगर की जलियांवाला बाग व यशवंतपुर ट्रेन की पैंट्रीकार से यात्रियो को रेल नीर नहीं मिलता है
Comments are closed.