वॉलमार्ट फाउंडेशन ने महामारी से प्रभावित किसानों को संकट से उबारने के लिए 4 करोड़ रुपये के अनुदान राहत की घोषणा की

झारखण्ड समेत आंध्र प्रदेश, पश्चिमी बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के 24000 किसान होंगे लाभान्वित

135

रांची, : भारत में किसानों की स्थिति में सुधार के लिए अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए वॉलमार्ट फाउंडेशन ने 4 करोड़ रुपये की अनुदान राहत की घोषणा की है जिससे देश के छह राज्यों के किसानों को महामारी से प्रभावित हुई सप्लाई चेन में सुधार के लिए मदद दी जा सकेगी और कृषि गतिविधियों को मजबूती दी जाएगी। अनुदान राशि इंटरनेशनल कॉर्प रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी- एरिड ट्रॉपिक्स आईसीआरआईएसएटी और उसके सहयोगी संगठनों के माध्यम से दी जाएगी, जो कोविड—19 से प्रभावित समुदायों की सहायता में लगे हैं। इससे छह राज्यों—आंध्र प्रदेश, पश्चिमी बंगाल, ओडिशा, झारखंड, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के 24000 किसानों को लाभ होगा।

भारत में इनपुट की उपलब्धता की चुनौतियों और उपभोक्ताओं की ओर से मांग में कमी से कृषि क्षेत्र प्रभावित हुआ है और इससे किसानों की आमदनी प्रभावित हुई है। भारत में फसल कटने के बाद की अवधि में मिलने वाली इस अनुदान राहत से किसानों को उत्पादन बाद की सप्लाई चेन में आई बाधा से निपटने में मदद मिलेगी और उन्हें मार्केट में पहुंच भी हासिल होगी। इस नई अनुदान राहत से आईसीआरआईएसएटी आठ अन्य संगठनों के साथ सहयोग करेगा। इनमें तानागेर, प्रोफेशनल असिसटेंस फॉर डवलपमेंट एक्शन (प्रधान), टिकलेअप, इंटरनेशनल फर्टिलाइजर डवलपमेंट सेंटर (आईएफडीसी), ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया, डिजिटल ग्रीन इंडिया, टैक्नोसर्व और हीफर इंटरनेशनल शामिल हैं।

 

कैथलीन मैकलॉगलिन, अध्यक्ष, वॉलमार्ट फाउंडेशन एवं कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं चीफ सस्टेनेबिलिटी आफिसर वॉलमार्ट इंक ने कहा, ‘फार्म इनपुट, मार्केट और उपकरणों तक पहुंच के मामले में विश्वभर के किसान चुनौतियों का सामना कर रहे हैं जिससे पूरा सीजन जोखिम में आ सकता है। भारत में लघु पैमाने के किसान समुदायों को समर्थन देने के लिए हम अपनी डिजिटल पहुंच, व्यावसायिक गतिविधियां, लॉजिस्टिक समर्थन और उच्च क्वालिटी का इनपुट बढ़ा रहे हैं। इससे लाभान्वित होने वालों में करीब 80 हजार महिला किसान भी शामिल हैं।’

 

डॉ जैक्लिन ह्यूज़, महानिदेशक, आईसीआरआईएसएटी ने कहा, ‘आईसीआरआईएसएटी कृषि समुदायों तथा अन्य पर कोविड-19 महामारी से उत्पन्न प्रभावों से निपटने के लिए योगदान करेगा। हम कृषि मूल्य श्रृंखलाओं के समक्ष पेश आने वाली चुनौतियों तथा इनकी दक्षता में सुधार लाने के लिए डिजिटल टूल्स तथा टैक्नोलॉजीस का इस्तेमाल करेंगे ताकि किसानों की भागीदारी बढ़ सके और उन्हें अपनी आमदनी तथा आजीविका के साधनों पर दोबारा पहले की तरह नियंत्रण मिले।’

वॉलमार्ट फाउंडेशन ने 2018 में, आईसीआरआईएसएटी को 2 मिलियन डॉलर का अनुदान दिया ताकि किसानों की आजीविका के अवसरों को बढ़ाने वाले बेहतर बिज़नेस मॉडल को तैयार किया जा सके। यह अनुदान वॉलमार्ट फाउंडेशन द्वारा भारतीय किसानों को अधिक आमदनी कमाने में मदद करने के लिए 25 मिलियन डॉलर की रकम उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More