जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज का पारिवारिक मिलन सह वनभोज समारोह, छात्रवृति वितरण समारोह एवं सम्मान समारोह सूर्य मन्दिर परिसर मे बिरसा मुण्डा सभागार के बगल के मैदान मे दिनांक 6 जनवरी 2019 को सबेरे 9 बजे से 4 बजे तक बड़े ही धुमधाम से मनाया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के अध्यक्ष श्री छेदी लाल शर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि श्री अवधेश कुमार विश्वकर्मा, श्री लक्ष्मी निधि समाजसेवी, बिहार प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं समाजसेवी मिथिलेश शर्मा मधुकर, प्रो आर एन शर्मा, झारखण्ड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष विक्रान्त विश्वकर्मा, रॉची से सत्यनारायण शर्मा रहे।
वक्ताओ ने समाज को शिक्षित एवं संगठित होकर अपने सामाजिक एवं राजनैतिक अधिकारों की लड़ाई लड़ने का आहवान किया। उन्होने कहा कि आजादी के सात दशक बाद भी इस समाज की दशा दयनीय है। अवतक की सरकारे इनके साथ इन्साफ नही कर पायी है। इनकी हक मारी होती रही है। जबतक हम अपने चट्टानी एकता का परिचय नही देगे तबतक समाज की दशा सुधरने वाली नही है।
उच्च शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा ऐसी चाभी है, जिससे सभी समस्याओ के ताले खुलते हैपारिवारिक मिलन सह वनभोज समारोह मे करीब सात हजार के संख्या मे सदस्यो ने अपने परिवार के साथ शिरकत किया एवं लजिज व्यंजनो का आनन्द लिया। छात्रवृति समारोह मे 221 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की गयी। छात्रवृति की राशि का अधिकांश हिस्सा समाज के सदस्यो द्वारा दिया गया। सम्मान समारोह मे समाज के 98 बुजुर्ग सदस्यो को जिन्होने समाज के निर्माण मे नीव के पत्थर का काम किया है को चादर ओठ़ाकर एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका मन इतना प्रफुलित हुआ, जो वर्णन योग्य नही है। समाज के सभी सोलहो क्षेत्र के अध्यक्ष, महासचिव एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर, विशिष्ठता प्रमाण पत्र एवं बैग देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका मनोवल बठ़ा।समारोह को सफल बनाने मे मुख्य रूप से सर्वश्री रमेश शर्मा सोनारी, प्रदीप शर्मा, राम सेवक शर्मा, राजेन्द्र प्र0 विश्वकर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, राज कुमार शर्मा, बच्चा बाबु, राज किशोर शर्मा, लखण विश्वकर्मा, अजीत शर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा, राम विलास शर्मा, गणेश प्र0 शर्मा, भारतेन्दु शर्मा, शिव कुमार शर्मा, भुनेश्वर शर्मा का योगदान अहम रहा।इस अवसर पर जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष अरूण कुमार ठाकुर ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि 80 वर्षो से हम समाज के सर्वांगीण विकास के लिए निरन्तर काम करते रहे है और भविष्य मे भी करते रहेंगे। जमशेदपुर का विश्वकर्मा समाज हमेशा एकजुट रहा है और भविष्य मे भी एकजुट ही रहेगा।
Comments are closed.