रांची। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है, और इस सत्र में बहरागोड़ा विधायक लगातार जन हित से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं। सत्र की शुरुआत उन्होंने जिला खनिज फ़ाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) में लग रहे घोटाले व फ़ंड डायवर्ट करने के आरोपों के जाँच के लिए “कार्य स्थगन प्रस्ताव” लाकर किया।
उसके बाद, आज विधायक ने “ध्यानाकर्षण प्रस्ताव” के जरिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की विसंगतियों को दूर करने का मुद्दा उठाया, ताकि अधिकतम लोगों को इसका फ़ायदा मिल सके। दोपहर तक सरकार को जगाने हेतु विधायक एक बार फिर धरने पर बैठे, और इस बार उन्होंने बहरागोड़ा चौक पर ट्राफिक सिग्नल लगाने और ट्राफिक पुलिस की तैनाती की माँग की, ताकि वहाँ लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। इसके अलावा कोल्हान विश्वविधालय के अनियमित शिक्षकों को UGC के प्रावधानों के अनुरूप मानदेय का मामला, समेत कई मुद्दे उठाये।
आज कुणाल ने बहरागोड़ा मोटेल चौक से पाथरा होते हुए गंडानाटा तक जाने वाली सड़क, एवं चाकुलिया के मुडाल चौक से हवाई पट्टी होते हुये चाकुलिया रेलवे फाटक जाने वाली सड़क के बारे में तारांकित प्रश्न पूछा, जिसके जबाब में सरकार ने बताया कि चाकुलिया वाली सड़क की टेंडर प्रक्रिया जारी है, जबकि बहरागोड़ा वाले सड़क का भविष्य में निर्माण होगा।
जन हित के अगले मुद्दे के तौर पर, विधायक द्वारा अल्प-सूचित प्रश्न के तहत राज्य में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना की विसंगितियों को दूर करने, और ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में समान राशि के निर्धारण का मुद्दा उठाया गया। साथ ही, शून्यकाल के दौरान द्वारा “एकादश तिली जाति” को दोबारा अत्यंत पिछड़ा वर्ग से जोड़ने की माँग उठाई गई।
युवाओं और महिला अधिकारों के प्रति समर्पित विधायक कुणाल षाड़ंगी से आगे भी ऐसे कई जनहित के मुद्दे उठाने की उम्मीद है।
Comments are closed.