वाराणासी ८ मार्च
वाराणासी के भेलूपुर मैं पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी की मौत हो गयी जबकि एक अपराधी भागने मैं सफल रहा। इस दौरान दाहिनी हथेली में गोली लगने से 28 वर्षीय सिपाही अली अतहर घायल हो गए।
अपराधी अपराधी कि पहचान कुख्यात अपराधी हेमंत के रूप में कि गयी उधर पुलिस भागे हुए अपराधी को पकड़ने के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही हैं
पुलिस के अनुसार हेमंत अधिकतर कमच्छा स्थित ननिहाल में रहता था। रंगदारी वसूली को उसने पेशा बना लिया। वह अपने रिश्तेदारों को भी धमकी देकर वसूली करता था। दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे वह अपने साथी के साथ कबीर नगर कालोनी स्थित बीयर की दुकान पर पहुंचा। यहां दोनों ने जमकर बीयर पी। प्रबंधक गुड्डू सिंह ने पैसा मांगा तो वह फटा नोट देने लगा। इसे लेकर कहासुनी हो रही थी कि हेमंत ने फायर झोंक दिया। इसके बाद मैनेजर से साढ़े 13 हजार रुपये, एक पेटी बीयर व मोबाइल फोन लूटकर दोनों बाइक से भागे। प्रबंधक ने इसकी सूचना भेलूपुर पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर वीके सिंह व महमूरगंज चौकी प्रभारी ने घेराबंदी की। पुलिस को सूचना मिली कि खोजवां में भी उसने आटो चालक को लूट लिया है। इसी बीच सिपाही अली अतहर व रहमत अली खोजवां से उसके पीछे लग गए। भागमभाग में हेमंत साथी संग कमच्छा स्थित देशी शराब के ठेके में घुस गया। वहां लूटी गई बीयर पीने के लिए उसने अंदर स्थित चखने वाले से गिलास मांगी। पीना शुरू ही किया था कि पीछा कर रहे सिपाही उसकी बाइक देख अंदर घुसे। हेमंत उन पर फायरिंग करने लगा। इंस्पेक्टर वीके सिंह व चौकी प्रभारी गोपाल भी पहुंच गए। फिर दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। थोड़ी देर में ही हेमंत का अंत हो गया, जबकि उसका साथी भाग निकला। मौके से एक-एक रिवाल्वर व पिस्टल बरामद हुई।
Comments are closed.