Vande Bharat Train: 8 कोच वाले वंदे भारत ट्रेन का रैक पहुंचा पटना जंक्शन, रांची और पटना के बीच जल्द चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
रेल खबर।
बिहार और झारखंड के बीच जल्द ही एक और ट्रेन चलने वाली है. यह ट्रेन सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. यह बिहार की राजधानी पटना और झारखंड की राजधानी रांची के बीच चलेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस का आठ कोचों वाला रैक चेन्नई से पटना मंगलवार को पहुंच चुका है. फिलहाल इसे राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में रखा गया है .जल्द ही इस ट्रेन का पटना- रांची के बीच ट्रायल होगा. उसके बाद विधिवत रूप से पटना -रांची के बीच इसका परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि, इसकी निर्धारित तिथि अब तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन पूर्व मध्य रेलवे के CPRO वीरेंद्र कुमार के अनुसार, वंदे भारत के परिचालन को लेकर जल्द ही कार्यक्रम तय किया जाना है. इस ट्रेन के परिचालन से पटना से रांची सफर करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी और यह दूरी महज 6 घंटों में पूरी होगी.इस खबर से बिहार और झारखंड के रेल यात्रियों में काफी खुशी है क्योंकि बिहार को झारखंड से जोड़नेवाली सीधी ट्रेनें बहुत कम हैं.ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस के रुप में एक और ट्रेन मिलना यहां के यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा.
जानकारी अनुसार राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का सेकेंडरी मेंटेनेंस होगा. इसका प्राथमिक मेंटेनेंस रांची में होना है. राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स को इसके मेंटेनेंस के लिए पूरी तरह तैयार रखा गया है. राजेंद्र नगर में इसके नए कोच के आने के बाद तकनीकी परीक्षण होगा .इसके बाद इसका पटना से रांची के बीच ट्रायल रन कराया जाएगा. इस ट्रायल रन के दौरान तकनीकी पक्ष और संरक्षा के पहलुओं की बारीकी से जांच होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस से पटना से रांची के बीच की दूरी 6 घंटे में तय होगी. बता दें कि लोगों को इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलने का इंतजार बेसब्री से है.
Comments are closed.