Vaishno Devi Bhawan Stampede :माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत, कई और गंभीर रूप से घायल
जम्मू और कश्मीर । माता वैष्णो देवी भवन (Mata Vaishno Devi Bhawan) में शनिवार सुबह भगदड़ मचने के बाद कई लोग घायल हो गए. पुलिस कंट्रोल रूम ने बताया कि भगदड़ की सूचना मिलते ही तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। कटरा स्थित अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर गोपाल दत्त ने कहा कि अभी हमारे पास 12 लोगों के शव पहुंचे हैं।
मिली जानकारी अनुसार मंदिर परिसर में सुबह 2:45 बजे मची भगदड़ के चलते 12 लोगों की मौत हो गई है, इसके अलावा 26 लोग जख्मी हैं। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि यह हादसा तड़के 2:45 बजे हुआ। उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट्स में हमें यह पता चला है कि कुछ लोगों के बीच बहस हुई थी और धक्का-मुक्की की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद लोग भागने लगे, जिसके चलते यह हादसा हुआ। हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है। फिलहाल वैष्णो देवी यात्रा की एक बार फिर से शुरुआत कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचने वाले हैं।
An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives due to the stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 1, 2022
राष्ट्रपति ने जताई गहरी संवेदना
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी वैष्णो देवी मंदिर में हुई घटना पर गहरी संवेदना जाहिर की है। राष्ट्रपति ने भगदड़ में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
Very distressed to know that an unfortunate stampede claimed lives of devotees at Mata Vaishno Devi Bhavan. My heartfelt condolences to the bereaved families. I wish speedy recovery to those injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 1, 2022
इस घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। केंद्रीय गृहमंत्री ने ट्वीट कर कहा,’माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है। इस संबंध में मैंने J&K के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी से बात की है। प्रशासन घायलों को उपचार पहुँचाने के लिए निरंतर कार्यरत है। इस हादसे में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।’
The tragedy due to a stampede at Mata Vaishno Bhawan is heart-wrenching. Anguished by the loss of lives due to it. My condolences to the bereaved families in this sad hour. Praying for the speedy recovery of the injured.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 1, 2022
Comments are closed.