Uttarakhand Bus Accident : यमुनोत्री के पास खाई में गिरी बस, 25 यात्रियों की मौत,पीएम ने जताया दुख

230

उत्तराखंड बस हादसा।

उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 25 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय पुलिस के मुताबिक डामटा से तकरीबन 2 किलोमीटिर नौगांव की तरफ ये हादसा हुआ। बस में सवार सभी यात्री मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहनेवाले थे, जो यमुनोत्री के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। 28 यात्रियों से भी भरी ये बस करीब 400 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। प्रशासन ने 5 लोगों को बचाया, लेकिन दो की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर बटाई   जा रही हैं।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मध्य प्रदेश के पन्ना से तीर्थयात्रियों की एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई, 25 लोगों की मौत हो चुकी है। हम सभी राहत प्रयास कर रहे हैं। डीएम और एसपी दोनों को मौके पर भेजा गया है। गृह मंत्रालय ने एनडीआरएफ टीम भेजी है। एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची; दमटा देहरादून और उत्तरकाशी के बीच स्थित है और देहरादून से बचाव आसान है। आसपास के अस्पतालों को पहले ही सूचित कर दिया गया है। बचाव के सभी प्रयास जारी हैं। एमपी के सीएम ने भी फोन किया था, हम लगातार संपर्क में हैं।

पार्टनरशिप मोड में नए सैनिक स्कूल स्थापित करने हेतु पंजीकरण के दूसरे दौर के लिए वेब पोर्टल को फिर से खोला गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया और कहा कि उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है।

प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है। इस पर मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। NDRF भी शीघ्र वहां पहुंच रही है।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More