जमशेदपुर।
उत्पाद विभाग का छापामारी अभियान जारी है। उसी मद्देनजर गुरुवार को उत्पाद विभाग ने सहायक उत्पाद आयुक्त् के निर्देश पर शहर के बिष्टुपुर सोनारी सहित कई थाना क्षेत्र मे छापामारी की गई। जिसमे तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही इस छापामारी के दौरान पुलिस ने काफी मात्रा में शराब भी बरामद की है।
उत्पाद विभाग से मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर सीतारामडेरा थाना अंतर्गत ओरांव बस्ती, कल्याणनगर एवं छायानागर, बिष्टुपुर थाना अंतर्गत बिष्टुपुर बाजार स्थित शक्ति होटल के आसपास तथा सोनारी थाना अंतर्गत कपाली बस्ती में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी की गई। जहां से अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया। वही इस मामले मे अलग अलग जगहो से 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य अवैध शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। इस दौरान महुआ शराब 100 लीटर, किग्स गोल्ड व्हीस्की 750 एम एल,ऑफ्टर डॉर्क 180 एम एल के 06 पीस. रोयल स्टेज 180 एम एल ,मेकडांवल्स नबंर—01 180 एम एल 22 पीस .स्टेलिंग 180 एम एल 03 पीस. इमपेरिलय ब्लू 375 एम एल 18 पीस और मेकडैब्लोस375 एम एल 10 पीस रोयल स्टेज 375 एम एल 5 पीस के साथ तीस लीटर शराब बरामद किया गया है।
Comments are closed.