लखनऊ।
उत्तर प्रदेश से एक बहुत बङी खबर आ रही है।अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास यह घटना हुई है। दोनों को ही 10 से अधिक गोली मारी गई।इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए ले जाया गया था।
बताया जाता है कि पत्रकारों की भीड़ में से किसी ने अतीक अहमद और उनके भाई पर बेहद करीब से फायरिंग की। बताया जाता है कि जब उन्हें गोली मारी गई तो वह उनके साथ खड़े थे। पुलिस की तरफ से अभी तक हत्याकांड पर कोई बयान नहीं जारी किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दावा किया गया है कि तीन बाहरी युवकों ने अतीक अहमद पर हमला किया था।
Comments are closed.