जमशेदपुर
झारखंड सरकार के मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने अपने विधायक निधि से निर्माण कराये गये भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा का अनावरण किया। इस मूर्ति का निर्माण लगभग 9 लाख रुपये की लागत से की गयी है। यह कार्यक्रम अनुसूचति जाति मोर्चा के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। जिसमें पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल के एससी मोर्चा के कार्यकर्ताओं बढ़चढ़कर भाग लिया। इस पार्क परिसर में पूर्व में बाबा भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक भवन का भी निर्माण कराया गया है।


इस अवसर पर मंत्री सरयू राय ने कहा कि वहाँ निर्माण कराये गये बाबा भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक भवन का उचित उपयोग हो इसके लिए एक योजना बननी चाहिए। यदि आवश्यक हो तो इसके ऊपरी तल पर एक और भवन का निर्माण करा लिया जाएगा। यहाँ एक पुस्तकालय का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उक्त सामुदायिक भवन का उचित देखभाल के लिए भवन का एक कमिटी बनाने की आवश्यकता है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को कंेद्रित कर जितनी भी राजनीतिक गतिविधियाँ हुई हैं या हो रही हैं उनका अध्ययन किया जाय। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर साहब सिर्फ एससी समाज के ही नेता नहीं थे बल्कि सभी समाज को आगे ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस अवसर पूर्व प्रशासनिक पदाधिकारी एच एन राम, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी, कृष्ण कुमार, एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष विमल बैठा, विजय किशोर, शम्भु कुमार राम, ओम प्रकाश रजक, हीरालाल रजक, करूणाधर कालिंदी, दीपु सिंह, अमरेन्द्र पासवान, चुन्नू भूमिज, राजेश साव आदि उपस्थित थे।