जमशेदपुर – कैंसर स्पेलिस्ट डॉ एस  कें कुडू  पर गोली चालन का खूलासा. दो गिरफ्तार

111
AD POST

जमशेदपुर।1

जिला  पुलिस  ने बीते दिनो  हुए कैसर स्पेलिस्ट डॉ एस  के कुंडू पर हुए गोलीकांड के मामला का  पुलिस ने खुलासा  कर दिया है ।इस मामले मे पुलिस ने दो  अपराधियो को गिरफ्तार की है। पुलिस के अनुसार इन लोगो ने डॉ कुडू को  फोन से  दस लाख की रुपए रंगदारी मांगी थी ।नही देने पर अंजाम भूगतने की घमकी दी थी।

AD POST

इस  सबंध में  एस एस पी अनुप बिरथरे ने बताया कि बीते दिनो विगत अज्ञात अपराधियों ने डॉ एस  के कुंडू को फोन से दस लाख रुपया रंगदारी मांगी गई थी। उस अपराधी ने रंगदारी  नही  देने पर डॉ  जान मारने की घमकी दी गई थी।इसी क्रम में डॉ कुडू पर  एपेक्स अस्पताल  के पास उन पर खिलौना से फायरिंग किया गया। जिससे वह घबरा गए। इस घटना के बाद सिटी एस पी के  नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया।जिसने तत्परता पुर्वक  कार्वाई करते हुए  मानगो के  आजादनगर थाना क्षेत्र के क्रास रोड नबंर-१९ के हुसैनी मोहल्ला के  सरफराजआलम उर्फ छोटू ,चाण्ड्िल के कपाली थाना क्षेत्र में बन्दुगोरा स्कूल के पास  रहने वाल मोहम्हमद गुलाब के किरायादार के रुप  में  रहनेवाले शहीद खान उर्फ शहजादा को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सरफराज आलम की मां को कैंसर था जिसका इलाज एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर एस के कुंडू ने किया था, जहां उसकी मां की तबीयत बिगड़ने लगी तो वह अपनी मां को मुंबई लेकर गया, जहां डॉक्टर ने गलत इलाज किए जाने की बात कही ।अंत में सरफराज की मां की मौत हो गई। इस  घटना के बाद वह बदला डॉक्टर से बदला लेना चाहता था। उसी क्रम में उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर रंगदारी मांगने और दहशत फैलाने की योजना बनाई। इसी क्रम में उन दोनो ने युवक से मोबाईल छिनतई की।छिनतई किए मोबाईल से  उनदोनो नें डॉ कुडू को घमकी दी? उसके बाद उसने ़डॉ को  नकली पिस्तौल दिखाकर दहशत पैदा करने की योजना बनाई। पुलिस ने  अपराधियों के पास से एक बाइक. एक जियो मोबाइल फोन. एक नकली बंदूक और घटना का वक्त प्रयोग किया गया मास्क बरामद किया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More