⦁ स्मार्टफोन क्रय हेतु 1712 लाभुक किसानों को 2000 रुपया का चेक
जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के माइकल जॉन सभागार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत नि:शुल्क एल.पी.जी गैस कनेक्शन तथा किसानों को स्मार्टफोन क्रय हेतु दो हजार रुपए के प्रमाण पत्र वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम आज11 बजे पूर्वाह्न आयोजित किया गया… माननीय सासंद, जमशेदपुर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए… इस अवसर पर 50 किसानों को स्मार्टफोन क्रय हेतु सांकेतिक रूप से 2000 रुपया का चेक प्रदान किया गया वहीं उज्ज्वला योजना के 800 लाभुकों के बीच गैस चूल्हा का वितरण किया गया…माननीय सांसद ने सभागार में उपस्थित किसानों और महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने एक संवेदनशील फैसला लेते हुए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के स्वास्थ्य पर लकड़ी के चूल्हे के दुष्परिणाम को देखते हुए इस योजना की शुरूआत की थी…
⦁ संपन्न परिवारों से सब्सिडी छोड़ने की अपील की ताकि गरीब को गैस चूल्हा उपलब्ध हो सके-सांसद
सुदूर देहात में देखा गया कि लकड़ी का चूल्हा या गोइठा पर खाना पकाने से महिलायें कम उम्र में गंभीर बिमारी से ग्रसित हो रही थी… जिसके चलते माननीय प्रधानमंत्री ने गैस सब्सिडी का लाभ ले रहे संपन्न परिवारों से सब्सिडी छोड़ने की अपील की ताकि सुदूर देहात में रह रहे ग्रामीण महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया जा सके… एक दिन लकड़ी के चूल्हा पर खाना पकाने से करीब 400 सिगरेट के बराबर धुंआ महिलाओं के शरीर के अंदर जाता था..इसी परेशानी को समझते हुए सभी बहनों को फ्री गैस कनेक्शन देने का काम किया है… प्रधानमंत्री ने जहां फ्री गैस कनेक्शन दिया वहीं मुख्यमंत्री ने राज्य वासियों के लिए फ्री चूल्हा और पहला रिफिलिंग फ्री कर दिया…आपका जीवन बेहतर हो इसलिए कई जन-कल्याणकारी योजनायें सरकार द्वारा सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है…प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का मानना है कि जब तक आम जन का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा तब तक ना परिवार को ठीक से देख पायेंगे, ना समाज को, *ना देश को..केन्द्र और राज्य सरकार डबल इंजन की तरह काम कर विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचा रही है..शहरी से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक सबका साथ-सबका विकास के नारे को चरितार्थ करते हुए आम जनता तक सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है
⦁ स्मार्टफोन से किसानों को मिलेगा खुला बाजार- स्मार्टफोन रखने से इंटरनेट के माध्यम से किसान आसानी से बाजार भाव को समझते हुए अपने सामान का उचित भाव ले सकेंगे…स्मार्टफोन से किसान स्मार्ट तरीके से अपनी उपज के लिए बाजार खोज सकेंगे
=====================================
⦁ खाना बनाने के लिए अब जंगल नहीं उजाड़े जाएंगे
-, विधायक पोटका
गैस सिलेंडर के साथ साथ नि:शुल्क चूल्हा देने का निर्णय अपने आप में कल्याणकारी फैसला है… इस फैसले से जल, जंगल, जमीन को संरक्षित करने और पर्यावरण को बचाने में काफी मदद मिलेगी… जलावन के लकड़ी के लिए अब जंगल नहीं उजाड़े जाएंगे..महिलाओं का जो समय बचेगा उसे वो अपने परिवार को दे सकेंगी..पहले काफी समय गोइठा, गुल और खाना बनाने में ही महिलाओं का निकल जाता था… निश्चित तौर पर गैस पर खाना बनाने से जो समय बचेगा उसे महिलायें दूसरे रचनात्मक कार्यों में लगा सकेंगी… वहीं किसानों को स्मार्टफोन मिलने से उनके लिए अपने सामान का सही दाम लगा पाने में आसानी होगी..किसान घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से बाजार भाव जान सकेंगे…
========================================
आज का दिन किसानों-महिलाओं के सम्मान के लिए समर्पित
1,25,000 से अधिक घरों में गैस कनेक्शन पहुंचाया गया
उपायुक्त,
आज का दिन किसान-महिलाओं के सम्मान के लिए समर्पित दिन है… झारखण्ड सरकार ने प्रगतिशील कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभुकों को अधिक विस्तार देने की कोशिश की है… वो इस मायने में कि जिनका नाम राशन कार्ड में है वो तमाम महिलायें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठा सकती हैं… राशन कार्ड को व्यापक बनाने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत उसमें अन्य प्रावधानों के तहत लाभुकों को जोड़ने की कोशिश की गई है… अब उसी के समानुपात में गैस कनेक्शन देने की योजना है… आने वाले दिनों में एल.पी.जी गैस सिलेंडर धारियों की संख्या बढ़ेगी, इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं… जल्द ही इस जिले को पूरी तरह से स्वच्छ इंधन वाले जिले में तब्दील करने जा रहे हैं… ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैंप लगाकर गैस चूल्हा का वितरण किया जाता रहा है जिसका परिणाम है कि अभी तक
1,25,000 से अधिक घरों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया जा चुका है..
स्मार्टफोन के माध्यम से मौसम का पूर्वानुमान, आनाज की कीमतें जान सकेंगे किसान
उपायुक्त, श्री अमित कुमार
56,000 किसान-किसान पोर्टल से जुड़े हैं…स्मार्टफोन के वितरण से अब उन्हें मौसम का पूर्वानुमान और बाजार में अनाज की कीमतें समझने में सहूलियत होगी… कीटनाशक का छिड़काव तथा मौसमी बिमारियों से फसल को कैसे बचाया जा सकता है इसकी भी जानकारी स्मार्टफोन से ले सकेंगे… माननीय प्रधानमंत्री द्वारा हजारीबाग में इस योजना का शुभारंभ किया गया था उम्मीद है दोनों योजनाओं से महिलाओं और किसानों के जीवन में गुणात्मक सुधार होगा…
इस अवसर पर माननीय सांसद श्री विधुत वरण महतो, माननीय विधायक-पोटका श्रीमति मेनका सरदार, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के उपायुक्त श्री अमित कुमार, माननीय खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री सरयू राय के विधायक प्रतिनिधि श्री चितरंजन वर्मा, उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे…
Comments are closed.