
संवददाता,जमशेदपुर,30 अप्रैल
जादुगोङा के यूसिल के भाटिन इंकाई के समीप भाटिन पंचायत के सड़क डीह गाँव मे पाईप लाईन का वाल खुल जाने से कचरा पानी बह रहा है , पानी के बहने से पास के कुंवा का पानी दूषित हो चुका है जबकि जलश्रोत खराब हो जाने से चापाकल का पानी भी लगभग बेकार हो गया है , ग्रामीण श्याम चरण हेंबरम ने बताया की विगत कई महीनो से यहाँ पाईप का पानी लीक हो रहा है यह पानी इतना खराब है की इसके कारण गाँव का एकमात्र मीठा पानी का कुंवा भी बेकार हो गया है , कुंवा का पानी पीने योग्य नहीं रह गया है पहले इस पानी से दाल बन जाता था लेकिन अभी दाल भी नहीं बन रहा है , पानी मे कीड़ा हो गया है , उसने आगे बताया की हमलोग बचपन से इसी कुंवा का पानी पीकर बड़े हुए है लेकिन इस पाइप के कचरा पानी के वजह से सभी ग्रामीण परेशान है , उसने बताया की इस गाँव मे कुल 100 से 120 के करीब ग्रामीण रहते है , इस गाँव मे एक कुंवा और दो चापाकल है ,

वहीं जिस स्थान पर पाइप लीक कर रहा है वहाँ देखने पर पता चला की यहाँ एक सेफ़्टी टेंक जैसा बड़ा हाल बनाया हुआ है और उसके अंदर पूरा पानी भरा हुआ है और ऊपर से पानी ओवर फलो कर रहा है एवं ऊपर दो फिट बाई दो फिट का वर्गाकृत ढक्कन भी हटा हुआ है जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है ,
इस संबंध मे यूसिल के सलाहकार पिनाकी रॉय ने बताया की इस संबंध मे उन्हे जानकारी नहीं है उन्होने भरोसा दिलाया कि जानकारी लेने के बाद ठीक करवा दिया जाएगा ,