गंदे पानी से कुँआ हुआ खराब , ग्रामीणों में परेशानी

0 89
AD POST

संवददाता,जमशेदपुर,30 अप्रैल                                      

जादुगोङा के यूसिल के भाटिन इंकाई के समीप भाटिन पंचायत के सड़क डीह गाँव मे पाईप लाईन का वाल खुल जाने से कचरा पानी बह रहा है , पानी के बहने से पास के कुंवा का पानी दूषित हो चुका है जबकि जलश्रोत खराब हो जाने से चापाकल का पानी भी लगभग बेकार हो गया है , ग्रामीण श्याम चरण हेंबरम ने बताया की विगत कई  महीनो से यहाँ पाईप का पानी लीक हो रहा है यह पानी इतना खराब है की इसके कारण गाँव का एकमात्र मीठा पानी का कुंवा भी बेकार हो गया है , कुंवा का पानी पीने योग्य नहीं रह गया है पहले इस पानी से दाल बन जाता था लेकिन अभी दाल भी नहीं बन रहा है , पानी मे कीड़ा हो गया है , उसने आगे बताया की हमलोग बचपन से इसी कुंवा का पानी पीकर बड़े हुए है लेकिन इस पाइप के कचरा पानी के वजह से सभी ग्रामीण परेशान है , उसने बताया की इस गाँव मे कुल 100 से 120 के करीब ग्रामीण रहते है , इस गाँव मे एक कुंवा और दो चापाकल है ,

AD POST

वहीं जिस स्थान पर पाइप लीक कर रहा है वहाँ देखने पर पता चला की यहाँ एक सेफ़्टी टेंक जैसा बड़ा हाल बनाया हुआ है और उसके अंदर पूरा पानी भरा हुआ है और ऊपर से पानी ओवर फलो कर रहा है एवं ऊपर दो फिट बाई दो फिट का वर्गाकृत ढक्कन भी हटा हुआ है जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है ,

इस संबंध मे यूसिल के सलाहकार पिनाकी रॉय ने बताया की इस संबंध मे उन्हे जानकारी नहीं है  उन्होने भरोसा दिलाया कि  जानकारी लेने के बाद ठीक करवा दिया जाएगा ,

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More