Twitter Blue Tick: ट्विटर ने हटाने शुरू किए ब्लू टिक, राजनीतिक, प्रशासनिक, समाजिक, गलियारों में खलबली

146

जमशेदपुर।ट्विटर ऐसे यूजर्स के खातों से ब्लू टिक हटाने की शुरुआत की है जिन्होंने इसके लिए शुल्क का भुगतान नही किया है।ट्विटर के CEO  एलॉन मस्क ने 12 अप्रैल को ही कहा था कि ऐसे सभी यूजर्स जिन्होने ब्लू टिक के लिए प्लान नहीं लिया है उनके खातों से ब्लू टिक हटाए जाने की शुरुआत 20 अप्रैल से कर दी जाएगी।फिलहाल कई बड़े और अहम खातों से ब्लू टिक हटाए जा चुके हैं।

झारखण्ड के महत्वपूर्ण एकाउंट से हटे ब्लू टिक 

ट्विटर के ब्लू टिक हटाने से झारखण्ड के राजनीतिक ,प्रशासनिक और सामाजिक गलियारों में हडकंप मच गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन, केन्द्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ,केन्द्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  कुणाल षाडंगी के ब्लू टिक बरकरार हैं। वहीं झारखण्ड के कई मंत्रियों एवं विधायकों का ब्लू टिक गायब हो चुका है। इसके अलावे सभी जिला के उपायुक्तों का ब्लू टिक भी हटा दिया गया है।
ट्विटर ने ब्लू टिक की योजना इसलिए शुरू की थी क्योंकि ऐसे कई मामले सामने आए थे जब अपराधियों ने प्रसिद्ध लोगों के नाम पर जाली अकाउंट बनाकर लोगों के साथ फर्जीवाड़े किए, जिसके बाद वेरिफिकेशन के साथ अकाउंट को ब्लू टिक दिया जाने लगा. हालांकि मस्क ने ट्विटर की कमान संभालने के साथ ही ऐलान किया था कि ब्लू टिक के लिए अब एक निश्चित रकम चुकानी होगी. मस्क ने ट्विटर की आय बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया है।

कितने का है ब्लू टिक प्लान

भारत में ट्विटर ब्लू के लिए कीमतों का पहले से ही ऐलान किया जा चुका है. आईओएस और एंड्रायड यूजर्स के लिए 900 रुपये प्रति माह और वेब क्लाइंट के लए 650 रुपये प्रति माह की फीस लग रही है. वही ट्विटर ने एक ऑफर कर तहत पूरे साल के लिए 6500 रुपये का प्लान भी पेश किया जो कि 600 रुपये प्रति माह से कम है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More