&TV की ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ ने पकड़ी है सही नब्ज़! या &TV की ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ ने 100 एपिसोड्स पूरे किये!
अपनी शुरुआत से ही &TV के शो ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ ने अपनी अनूठी, लेकिन मनोरंजक कहानी और परफेक्ट काॅमिक टाइमिंग के साथ दर्शकों की सही नब्ज़ को पकड़ा है। यह शो दर्शकों के लिये मनोरंजन का डेली डोज बनता जा रहा है। दर्शकों ने पूरे दिल से ना केवल गुड़िया पर, बल्कि पूरे परिवार पर अपना प्यार बरसाया है। इस शो ने हाल ही अपने 100 एपिसोड पूरे किये हैं और इसका जश्न मनाने के लिये शो के सभी कलाकारों तथा क्रू के सदस्यों ने शो के सेट पर एक छोटा-सा सेलिब्रेशन किया। उन्होंने एक बड़े से स्वादिष्ट केक के साथ इस उपलब्धि का जश्न मनाया। इस शो के कलाकारों के साथ-साथ, सभी टेक्नीशियंस, प्रोड्यूर्स और अस्सिटेंट डायरेक्टर्स भी एक बड़े परिवार की तरह इस मौके पर मौजूद थे।
100 एपिसोड पूरे करने की अपनी खुशी जाहिर करते हुए, समता सागर, जिन्होंने गुड़िया की मां सरला की भूमिका निभायी है, ने कहा, ‘‘ मेरे लिये यह शो किसी सपने के पूरे होने जैसा है। जब हमने इस शो के लिये लिखना शुरू किया तो हमें हमेशा से यह बात पता थी कि हमारे किरदार मजेदार और मनोरंजक होने वाले हैं। लेकिन इस बारे में कम ही अंदाजा था कि इस शो को दर्शकों का इतना प्यार और दुलार मिलेगा। 100 एपिसोड पूरे करना हमारे लिये एक बड़ी उपलब्धि है और मैं अपने मेकर्स की शुक्रगुजार हूं, इस शानदार सफर के दौरान हमारे सभी कलाकारों और क्रू के सदस्यों के साथ-साथ दर्शकों का भी लगातार सपोर्ट रहा। राइटिंग और एक्टिंग के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं है, लेकिन कई मायनों में यह मेरे लिये बेहतरीन अनुभव रहा है। हमें उम्मीद है कि आगे आने वाले कई सारे एपिसोड में इसी तरह की गति बनी रहेगी।’’
इस बारे में आगे बताते हुए को-राइटर और एक्टर, रवि महाशब्दे (राधे) ने कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय लग रहा है कि हमने 100 एपिसोड पूरे भी कर लिये! मेरे और समता जी के लिये यह एक सफर की तरह रहा है- राइटिंग और एक्टिंग के बीच संतुलन बनाने से लेकर सभी कलाकारों तथा पूरे क्रू के साथ मिलकर काम करना, जोकि अब हमारे बड़े परिवार की तरह बन गये हैं। मुझे यह देखकर खुशी का अनुभव हो रहा है कि हमारी मेहनत रंग लायी। हमें अब यहां से आगे बहुत दूर जाना है और मुझे उम्मीद है कि हमें इसी तरह प्यार और तारीफें मिलती रहेंगी और आगे इसी तरह की उपलब्धि हासिल करते रहेंगे।’’
बेहद उत्साहित होकर सारिका बहरोलिया उर्फ गुड़िया ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘यह देखकर बहुत ही अच्छा लग रहा है कि दर्शक हफ्ते दर हफ्ते इस तरह हम पर प्यार बरसा रहे हैं। इतने बेहतरीन कलाकारों के साथ टेलीविजन पर डेब्यू करना वाकई एक अद्भुत अनुभव था। सारे कलाकार एक परिवार की तरह हो गये हैं, इससे हर दिन काम करना काफी मजेदार होता जा रहा है।’’
यह मस्ती और ड्रामा यूं ही जारी रहेगा।
देखिये, ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ हर सोमवार-शुक्रवार, रात 8 बजे केवल &TV पर!
Comments are closed.