जमशेदपुर -विधायक सरयू राय राहत सामग्री के बांटने के समय बस्ती के लोगो ने घेरा,लगाया बस्ती को उपेक्षा का आरोप
जमशेदपुर।
जमशेदपुर(पूर्वी) के निर्दलीय विधायक सरयू राय को बस्तीवासियो का विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान विधायक के काफिला को बस्तीवासियों ने रोक दिया और उनके विरोध में नारे भी लगाए। बाद में स्थानिय लोगो के सुझबूझ से मामला का शांत कराया गया ।
दरअसल विधायक सरयू राय अपने विधानसभा के बाबूडीह बस्ती राहत सांमग्री के लिए पहुंचे थे।बाबूडीह बस्ती के लोग पानी के लिए बिछाए गए पाईप को हटा लिए जाने से परेशान थे। इस कारण वे लोग काफी गुस्से में थे। और जब विधायक सरयू राय वहा पर कच्चा राशन बाटं कर लौट रहे थे। तो बस्तीवासियो ने उन्हे घेर लिया । और पाईप हटावाने के लिए उन्हे ही दोषी मानते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बाद में स्थानिय लोगो के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
वही घटना की पृष्ठि करते हुए विधायक सरयू राय ने कहा है कि जब वे राहत सामग्री बांट कर लौट रहे थे। उसी वक्त उनकी गांड़ी के आगे वाली गाड़ी को बस्तीवासियो ने रोक लिया। पुछने पर बस्तीवासियो ने बताया कि चुनाव के पहले यहा पर पानी के लिए पाईप बिछाने का काम के लिए पाईप गिराया गया था। चुनाव खत्म होने के बाद वहा से पाईप हटा लिय़ा गया है। बस्तीवासियो को लग रहा है।उन्होने पाईप हटवाया है। जबकि मै उस सबंध मे जानता तक नह हूं।
उन्होने कहा वे इस मामले को गंभीरता से लिए है। और इसके लिए दोषी कौन है। उसकी जानकारी प्राप्त कर रहां हूं।
Comments are closed.