Indian Railways Irctc : सांसद विधुत वरण महतों का प्रयास रंग लाया, टाटा से उत्तर  बिहार के लिए चली ट्रेन. जानिए रूट और टाइमिंग

सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया ट्रेन को  रवाना

922
AD POST

 

रवि झा

(rabijha24@gmail.com)

जमशेदपुर।

करीब डेढ साल से बंद  टाटा  –कटिहार ट्रेन एक बार फिर पटरी पर लौट आई है। सांसद विधुत वरण महतों के प्रयास के कारण ही झारखंड के टाटानगर के उत्तर बिहार के यात्रियों के लिए सीधी रेल सेवा की शुरुआत हो रही है।  इस ट्रेन को बुधवार को सांसद विधुत वरण महतों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान  रेल अधिकारीयों के साथ साथ काफी संख्या नें भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

टाटा  से और भी ट्रेंनो को चलाने की योजना हैं- सांसद 

उदघाटन के पश्चात सांसद विधुत वरण महतों ने कहा कि टाटा से  उन्होने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की मांग संसद के बजट सत्र के साथ रेल मंत्री से किया  था। उन्होंने इस प्रकरण रेल मंत्री के साथ रेलवे चैयरमैन के समक्ष भी अपनी बात रखी थी। उनलोगों ने अश्वासन दिया था कि सभी मांगो पर विचार किया जा रहा है।उसी के तहत इस ट्रेन की शुरुआत की गई है। आने वाले समय में और भी ट्रेनों की  शुरुआत किए जाने की संभावना है।उन्होंने इसके लिए रेल मंत्री के साथ रेल अधिकारीयों को धन्यवाद दिया।

मालूम हो कि टाटा –कटिहार ट्रेन पहले भी चला करती थी। लेकिन लिंक ट्रेन बनाकर चला करती थी। कोरोना काल से यह लिंक ट्रेन भी बंद है। लेकिन इस बार यह ट्रेन पुरी तरह अलग हो कर चल रही हैं। फिलहाल यह ट्रेन स्पेशल बन कर चल रही है।

AD POST

वही इस ट्रेन को टाटानगर से अकेले चलाने की मांग की स्थानिय जनता कर रहे थे। वही इसे लेकर स्थानिय सांसद विधुत वरण महतों ने रेल मंत्री के संसद में बजट सत्र में भी रखा गया था।

स्पेशल बनकर चलेगी  ट्रेन 08141/08142 टाटानगर –कटिहार- टाटानगर स्पेशल (पुराना नबंर -28181/28182

टाटा –कटिहार एक्सप्रेस फिलहाल स्पेशल बनकर चला करेगी। इस ट्रेन का नया नबंर टाटा से (08141) और कटिहार से (08142) होगा।जानकारी अनुसार ट्रेन संख्य़ा 08141 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस टाटा से 17 नवंबर से रात को 9.25 में प्रस्थान करेगी । दुसरे दिन दोपहर 2.55 मिनट में कटिहार पहुंचेगी।   वापसी में ट्रेन संख्य़ा 08142 कटिहार- टाटा एक्सप्रेस को कटिहार- से इस ट्रेन को 19 नवंबर से दोपहर 2 बजे  प्रस्थान करेगी। दुसरे दिन सुबह 6.20 मिनट में टाटानगर पहुंचेगी। रेलवे से मिली जानकारी अनुसार सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह ट्रेन  टाटा से बुधवार व शनिवार को चलेगी। वापसी में कटिहार से शुक्रवार व सोमवार को चलेगी।

उत्तर बिहार के यात्रियों को होगा लाभ

टाटानगर (झारखंड) से उत्तर बिहार के कटिहार तक पहुंचने के लिए सीधी ट्रेन कोरोना काल से बंद थी। पहले जो ट्रेन था वह टाटा – छपरा एक्सप्रेस के साथ लिंक बनकर चला करती थी। अब ट्रेन अकेला चला करेगी। इस ट्रेन के चलने से झारखंड के साथ-साथ बंगाल में रह रहे उत्तर बिहार के लोगों को भी एक बार फिर कटिहार के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी। जिससे यहां के यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।

कहां कहां होगा ठहराव

पुरुलिया, अनाड़ा, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, झाझा, गिद्धौर, मननपुर,किउल, बड़हैया, हाथीदह अपर, बरौनी, बेगूसराय, लखमिनिया, साहिबपुर कमल, खगड़िया, मानसी, महेशखूंट, नारायणपुर, थाना बिहपुर, नौगछिया, कुरसेला, करहागोला रोड व सेमापुर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

13:26