Train Accident Updates: सिकंदराबाद- शालीमार साप्ताहिक सुपरफास्ट के ट्रेन एक्सीडेंट के बाद कई ट्रेनों का बदला रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट

239

जमशेदपुर।

शनिवार की सुबह 05.31 बजे खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजरते समय 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस की एक पार्सल वैन और दो बोगियाँ पटरी से उतर गईं। रिपोर्ट के अनुसार, कोई बड़ी चोट या हताहत नहीं हुआ है। पटरी से उतरी ट्रेन के सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है और उन्हें बस से उनके गंतव्य तक भेज दिया गया है। यात्रियों के परिवहन के लिए एक लोकल ट्रेन की भी व्यवस्था की गई है। बहाली की प्रक्रिया जारी है।

पटरी से उतरने के परिणामस्वरूप, निम्नलिखित ट्रेनों को निम्नानुसार विनियमित किया जाएगा।

ट्रेनों का डायवर्जन:

1. 12151 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस यात्रा 07.11.2024 को शुरू हुई, चांडिल-जॉयचंडी पहाड़-आसनसोल-भट्टा नगर के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी

2. 12809 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा 07.11.2024 को शुरू हुई, चांडिल-जॉयचंडी पहाड़-आसनसोल-भट्टा नगर के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी

3. 18029 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस यात्रा 07.11.2024 को शुरू हुई, चांडिल-जॉयचंडी पहाड़-आसनसोल-भट्टा नगर के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी

4. 12509 एसएमवीटी बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस यात्रा 07.11.2024 को शुरू हुई, खड़गपुर-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी

5. 22503 कन्याकुमारी एक्सप्रेस की यात्रा 07.11.2024 को शुरू हुई जो हिजली-निमपुरा-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।

ट्रेनों का अल्पकालीन समापन/अल्पकालीन उद्गम:

1) 08.11.2024 को शुरू होने वाली 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा मेचेदा में अल्पकालीन समापन करेगी।

2) 08.11.2024 को शुरू होने वाली 18410 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस यात्रा खड़गपुर में अल्पकालीन समापन करेगी।

3) 08.11.2024 को शुरू होने वाली 22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस यात्रा खड़गपुर में अल्पकालीन समापन करेगी।

4) 08.11.2024 को शुरू होने वाली 12842 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार एक्सप्रेस यात्रा खड़गपुर में अल्पकालीन समापन करेगी।

5) 09.11.2024 को शुरू होने वाली 18004 अद्रा-हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा गोडापीसल में अल्पकालीन समापन करेगी।

6) 09.11.2024 को शुरू होने वाली 12828 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा बिष्णुपुर में समाप्त हो जाएगी।

7) 09.11.2024 को शुरू होने वाली 12074/12073 भुवनेश्वर-हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस यात्रा खड़गपुर में समाप्त हो जाएगी/खड़गपुर से शुरू होगी तथा खड़गपुर-हावड़ा-खड़गपुर के बीच रद्द रहेगी

8) 09.11.2024 को शुरू होने वाली 12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस यात्रा भद्रख में समाप्त हो जाएगी तथा भद्रख-हावड़ा के बीच रद्द रहेगी तथा 09.11.2024 को शुरू होने वाली 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस यात्रा हावड़ा-भद्रख के बीच रद्द रहेगी।

9) 09.11.2024 को शुरू होने वाली 18043/18044 भद्रख-हावड़ा-भद्रख एक्सप्रेस की यात्रा खड़गपुर में समाप्त होगी/वहां से शुरू होगी।

10) 09.11.2024 को शुरू होने वाली 12814 टाटानगर-हावड़ा एक्सप्रेस की यात्रा खड़गपुर में समाप्त होगी।

11) 09.11.2024 को शुरू होने वाली 22892/22891 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस की यात्रा टाटानगर में समाप्त होगी/वहां से शुरू होगी।

12) 08.11.2024 को शुरू होने वाली 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस की यात्रा बिरशिवपुर में समाप्त होगी।

13) 08.11.2024 को शुरू होने वाली 18012 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस की यात्रा देउल्टी में समाप्त होगी

14) 09.11.2024 को शुरू होने वाली 20898/20897 रांची-हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा उलुबेरिया में समाप्त होगी और खड़गपुर से शुरू होगी

15) 07.11.2024 को शुरू होने वाली 12261 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस की यात्रा मेचेदा में समाप्त होगी

16) 07.11.2024 को शुरू होने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस की यात्रा पंसकुरा में समाप्त होगी

17) 09.11.2024 को शुरू होने वाली 12813 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस की यात्रा खड़गपुर से शुरू होगी

ट्रेनों का निरस्तीकरण:

1) 12858 दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस 09.11.2024 को निरस्त रहेगी

2) 22897 हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस 09.11.2024 को निरस्त रहेगी

3) 18003 हावड़ा-आद्रा एक्सप्रेस 09.11.2024 को निरस्त रहेगी

4) 12827 हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस 09.11.2024 को निरस्त रहेगी

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More