संवाददात,जमशेदपुर-04 मई
पोटका प्रखण्ड के मातकमडीह गाँव मे रविवार को तीरंदाज़ी प्रतियोगिता का फाइनल मुक़ाबला खेला गया इस दौरान मुख्य अतिथि झारखंड युवा मोर्चा के अध्यक्ष महावीर मुरमु ने विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरण किया ,पुरस्कार रूप मे विजेताओ को साइकिल दिया गया , मौके पर रमेश मांझी समेत ग्रामीण मौजूद थे ।