जादूगोड़ा साप्ताहिक हाट मे दो पक्षो मे भिड़ंत थाना मे समझौता

0 50
AD POST

संवाददाता.4 मई
जमशेदपुर के जादूगोड़ा साप्ताहिक हाट मे रविवार को सचिन उरांव नामक मुर्गा विक्रेता के दुकान पर एक अनियंत्रित पेसैंजर टेम्पो घुस गया इससे उसके दुकान मे काफी नुकसान हुआ सचिन उरांव ने टेम्पो चालक से नुकसान के भरपाई के लिए बातचीत कर रहा था की इसी बीच गस्ति कर रहे थाना जीप मे मौजूद जादूगोड़ा थाना के एएसआई सुशील डांगा ने सचिन उरांव और टेम्पो चालक को उठाकर थाना ले आया , इस बात की जानकारी तिरिल्घुटू बस्ती वालो एवं मुखिया को होने पर उन्होने ग्रामीणो एवं भाजपा के अशोक विश्वकर्मा के साथ थाना जाकर दोनों को थाना से छुड़वाया । ग्रामीण से मारपीट के जानकारी के बाद बड़ी संख्या मे ग्रामीण थाना पहुंचे हुए थे ।
प्रभारी थाना प्रभारी बी भगत ने बताया की दोनों पक्षो को समझोता के बाद छोड़ दिया गया है ,
सचिन उरांव ने बताया की मे नुकसान को लेकर टेम्पो चालक से बात कर रहा था की थाना के छोटा बाबू सुशील डांगा आकर मुझे गाली गलोच दिया और मेरी पिटाई की और जबर्दस्ती मुझे थाना ले गया ।
अशोक विश्वकर्मा ने बताया की यह सुशील डांगा की गुंडागर्दी है और बिना घटना को जाने समझे किसी पर हाथ नहीं उठाना चाहिए , जादूगोड़ा मे हो रहे अवैध जुआ और शराब पर लगाम नहीं लगाकर गरीब ग्रामीण पर अत्याचार किया जा रहा है ।
यहाँ बताना जरूरी है की इससे पहले भी सुशील डांगा पर मारपीट का आरोप लगता रहा है और उनपर आपराधिक धाराओ के अंतर्गत दो-दो केस दर्ज़ है ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More