# हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि हमारा हर काम ईश्वर की नजर में हैं-काले
जमशेदपुर।अपने लिए जिए तो क्या जिए, तूं जी ए दिल जमाने के लिए इस फलसफे को साभार करने के लिए अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में हर-हर महादेव सेवा संघ ने लक्ष्मी नगर,बर्मामाइंस में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कियाइस मौके पर संस्थान के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि समाज सेवा कार्य में हर व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए हमें अपनी आय का एक निश्चित अंश सामाजिक सेवाओं में खर्च करना चाहिए यह मान कर चलिए कि ऐसा करने वालों की जेब कभी खाली नहीं होती इस बात को हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि हमारा हर काम ईश्वर की नजर में हैं काले ने कहा की कोई भी पुनीत कार्य बिना ईश्वर के कृपा के संभव नहीं है , हर बेहतर कार्य के लिये ईश्वर सदैव आगे आ कर मदद करते है । उन्होंने ईश्वर को धन्यवाद दिया की ऐसे कल्याण के कार्य के लिये उन्होंने हर हर महादेव सेवा संघ को भी अवसर प्रदान किया। इस सेवा के उद्देश्य से किए गए कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय कमेटी के मनोज पांडे,पप्पु राव,टोनी सिंह,मोनी,नवीन तिवारी,प्रभात,लौकुश,सम्राट,बिपुल ओझा,राहुल,गौरव,मुनचुन साथ ही हर-हर महादेव सेवा संघ के जूगुन पांडे,प्रिंस सिंह,विभास मजूमदार,विक्रम ठाकुर,अभिषेक पांडे,सुमन कुमार,सचिन शर्मा,धीरज चौधरी,विकी तारवे,मोहन दास,सूरज चौबे,राज सिंह एवं अन्य सदस्यों का मुख्य रूप से योगदान रहा
Comments are closed.