
विशेष बुफे पैकेज की पेशकश, प्रति प्लेट (वेज) 325 रुपये और (नॉन वेज) 375 रुपये में उपलब्ध
संवाददाता,जमशेदपुर: 29 अप्रैल
शाही अंदाज में यादगार लम्हों के बीच शादी हर किसी का सपना होता है। जमशेदपुर के लोगों के इसी सपने को हकीकत में बदलने के लिये शहर की गहमा गहमी और भीड़ भाड़ से दूर चेपापुल मानगो स्थित ‘द महल इन‘ ने विशेष तैयारी की है. बेहद सलीके से सजे इस होटल में बिजली के टिमटिमाते दीए रूपी बल्ब, दरवाजों पर सुगंधित फूलों का गुच्छा, होटल में घुसने से पहले स्वागत करते सजे-धजे द्वारपाल जैसी अनोखी सुविधा कि वजह से लगन के इस मौसम में शादी का सबसे पसंदीदा स्थल बन चला है ‘द महल इन‘

होटल ने लगन के मौसम को ध्यान में रखते हुए एक विशेष बुफे पैकेज भी पेश किया है. इसमें प्रति प्लेट (वेज) 325 रुपए और (नॉन वेज) 375 रुपये में उपलब्ध होगी। इसमें व्लैकम ड्रिंक और स्टारटर से लेकर कुल 26 आइटम उपलब्ध रहेंगी। यह पहली बार होगा जब किसी होटल ने इतने सस्ते दर पर बुफे की व्यवस्था की हो. होटल का जायका अपने आप में खास है. यहाँ की बिरयानी अपने भरपूर स्वाद व सोंधी खुशबू की वजह से बिरयानी खाने के शौकीन लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गयी है। इसके अलावा यहां राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लोकप्रिय व्यंजनों के साथ-साथ स्थानीय व्यंजनों की पेशकश भी की जाती है. शहर के लोगों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए होटल ने आउट डोर कैटरिंग सर्विस की भी शुरुआत की है. लोग अब शादी, बर्थडे पार्टी जैसे अवसरों में भी ‘द महल इन‘ का जायका ले सकेंगे.
यही नहीं शादी जैसे खास अवसरों पर ठहरने की व्यवस्था के लिये भी होटल पूरी तरह से उपयुक्त है। नवनिर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस होटल में 38 कमरों व 2 सुइट्स है । इन सुईट में रहने वालों को विदेशी सुविधाओं सा अहसास होता है । सुइट्स में 2 बेड रूम की सुविधा दी गयी है ताकि परिवार के साथ आने वाले लोग आराम से वक्त गुजार सकें। होटल में आने वाले लोगों को पारिवारिक माहौल मिले, इसके लिए विशेष व्यवस्था कि गयी है.
होटल में 3500 स्क्वायर फीट से भी अधिक के दो अलग अलग बैंक्वेट हॉल है मुगल और मुश्क . शहर में पहली बार इतने बडे बैंक्वेट हाल वो भी बिना पिलर के का निर्माण किया गया है. यही नहीं होटल में पार्किंग की भी काफी बडी सुविधा उपलब्ध है.
होटल के सभी कमरे शाही और भव्य हैं। सभी कमरों में अत्याधुनिक सुख सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। होटलों में रंगीन टीवी, एसी, मिनी बार, केबल, टी मेकर मॉर्डन टॉयलेटरीज़ इत्यादि से पूरी तरह सुसज्जित व्यापार केंद्र, 24 घंटे की रूम सर्विस की सुविधाएं दी जाती हैं। इसके अलावा हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधाएं भी मेहमानों को प्रदान की जाती हैं।
Comments are closed.