जमशेदपुर।
ग्रेजुएट कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग के सेमेस्टर 6 की छात्राओं का बिदाई समारोह का आयोजन किया गया| समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मुकुल खंडेलवाल उपस्थित थीं| मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा केक काटकर समारोह का शुभारंभ किया|
प्राचार्या ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए यह दिन उमंग और उत्साह के साथ शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिन है|| वस्तुतः इसे क्षबिदाई का नहीं अपितु दीक्षा ग्रहण का दिन कहना ज्यादा उचित होगा| यहाँ से हम जीवन के अपने गोल को प्राप्त करने के लिए तैयार हो जाते हैं| आप जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों को यहाँ ने बिताया है, ए क्षण आपके लिए यादगार रहेंगे| आप सबों को उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ|
कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ वीणा प्रियदर्शी ने भी इन छात्राओं के साथ बिताए गए खट्टे मीठे अनुभव को साझा किया|
छात्राओं ने भी अपने अनुभव बताए|कार्यक्रम में हिन्दी विभाग के शिक्षक डॉ राकेश कुमार पाण्डेय, काजल कुमारी, स्वाति कुमारी, डॉली श्रीवास्तव, नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी, वाणी कुमारी, श्रुति कुमारी, संजना कुमारी, सोनी कुमारी, किरण कुमारी, सहित अन्य छात्राएं उपस्थित थी|
Comments are closed.