रेल खबर।
तेलंगाना में फलकनुमा एक्सप्रेस के 3 डिब्बों में आग लग गई . इसके बाद इसे रोक दिया गया.सभी यात्री ट्रेन से उतर गए हैं किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जाता हैं कि ट्रेन में आग लगने की घटना तेलंगाना के पगिडीपल्ली-बोम्मईपल्ली के बीच हुई. सबसे पहले S4 बोगी में आग लगी. बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना लगते ही ट्रेन मे मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया. सभी लोग कूदकर नीचे उतर गए. इस दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
इसे भी पढ़ें :-Indian Railway IRCTC : टाटा से जेसीडीह,क्यूल,सुल्तानगंज जाना हैं तोआपके लिए है ये ट्रेन, जानें रूट और टाइम टेबल
हावड़ा से सिकंदराबाद जा रही थी ट्रेन
फलकनुमा एक्सप्रेस हावड़़ा से सिकंदराबाद के लिए रवाना हुई थी. जानकारी के मुताबिक, फलकनुमा एक्सप्रेस में सुबह 11:30 बजे तेलंगाना के नलगोंडा के पास पगडिपल्ली में आग लग गई. इस दौरान देखते ही देखते आग ने तीन डिब्बों को अपनी जद मे ले लिया. आग के चलते ट्रेन के S4, S5 और S6 डिब्बे जलकर खाक हो गए। इसके बाद यात्रियों को उतार लिया गया और रेलवे की ओर से उन्हें दूसरी ट्रेन से भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें :-Indian Railways :पटना एवं सिकंदराबाद के मध्य चल रही समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार 01 सितम्बर तक
शार्ट सर्किट से लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी बताई जा रही है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें :-Indian Railways : मुजफ्फरपुर से टाटा चल सकती है सीधी ट्रेन , पूर्व मध्य रेलवे ने दिया प्रस्ताव, जानिए क्या होगा समय
रेलवे ने कही जांच की बात
रेलवे की ओर से बताया गया है कि ट्रेन में आग लगने की वजह नहीं पता चल पाई है। रेलवे सीपीआरओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक आग के कारणों की जांच कराई जाएगी।
Comments are closed.