सुपौल -विधान सभा प्रभारी ने जारी सदस्यता अभियान कार्य की समीक्षा कर कार्यकर्ताओं को तेज गति से अभियान चलाने की बात कही
छातापुर। सुपौल।सोनू कुमार भगत/रवि रौशन कुमार
छातापुर विधानसभा प्रभारी बैद्यनाथ भगत के द्वारा रविवार को प्रखंड के बिभिन्न पंचायतों में इन दिनों जारी सदस्यता अभियान कार्य की समीक्षा की गयी। इस दौरान उन्होंने घीवहा,खूंटी एवं लालगंज पंचायत के शक्तिकेन्द्र के कार्यकर्ताओं से मिल कर चल रहे विशेष सदस्यता अभियान की अद्यतन जानकारी लेते है कार्य की अद्यतन जानकारी ली। विदित हो कि पिछले 6 जुलाई 2019 से राष्ट्रीय स्तर पर विशेष सदस्यता अभियान कार्यक्रम प्रारम्भ है जो 11 अगस्त 2019 को समाप्त होगा।छातापुर विधानसभा की सदस्यता का लक्ष्य 25000 सदस्य बनाने का है। विधान सभा प्रभारी श्री भगत ने कार्यकर्ताओं को 5 अगस्त तक सदस्यता का काम समाप्त करने को कहाहै। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त से पूर्व तीव्र गति से कार्यकर्ताओं अभियान की सफलता में अहम भूमिका देने में जुट जाये। समीक्षात्मक बैठक में मण्डल अध्यक्ष सुशील कर्ण, शालिग्राम पांडेय,सदस्यता प्रभारी सुधीर पाठक,चन्द्रदेव चन्दू, ललितेश्वर पांडेय,राजकिशोर सिंह, कंचन पांडेय, केशव कुमार साह ‘गुड्डू’,जयप्रकाश मण्डल , संजीव कुमार भगत आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.