जमशेदपुर -टेल्को के मोनी दास हत्याकांड का सीनियर एसपी ने किया खुलासा

349

जमशेदपुर।

टेल्को के मोनी दास हत्याकांड का सीनियर एसपी डॉ एम तमिलवानन ने आज प्रेस वार्ता में खुलासा किया है सीनियर एसपी ने बताया की मोनी दास की हत्या की योजना घाघीडीह जेल मैं बंद भीम कामत द्वारा बनाई गई थी भीम कामत से उसकी व्यक्तिगत दुश्मनी थी इसलिए उसने जेल में ही बंद अपने एक सहयोगी कृष्णा गोप के माध्यम से बबलू दास से संपर्क कर मोनी दास की हत्या करवाने को कहा बबलू दास ने शार्प शूटर पवन कुमार पंकज माझी एवं रोहित मिश्रा से नितेश कुमार सिंह एवं सनी ठाकुर के साथ मिलकर कांड को अंजाम दिलवाया इन सभी अपराधियों को एसएसपी द्वारा गठित टीम ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार किया गया नितेश सिंह बारीगोड़ा परसुडीह का सनी ठाकुर जंगल जेम्को आजाद बस्ती टेल्को का बबलू दास आदित्यपुर हरिया बस्ती का पवन कुमार संजय नगर माझी टोला आदित्यपुर का पंकज माझी साल्टी बस्ती आदित्यपुर का और रोहित मिश्रा निर्मल नगर मांझी टोला आदित्यपुर के रहने वाले हैं सभी गिरफ्तार कर लिए गए हैं उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस कंट्री मेड पिस्टल और तीन कारतूस कांड को अंजाम देने के वक्त अपराधियों द्वारा पहना गया कपड़ा 5 मोबाइल जिसमें एक एंड्रॉयड फोन और एक प्रीपेड तथा दो मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिए हैं प्रेस वार्ता में घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सीनियर एसपी ने बताया कि 30 जुलाई गुरुवार को 3:30 बजे दिन में महानंद बस्ती गुरुद्वारा रोड नंबर 5 टेल्को के रहने वाले मोनी दास की किशोर सेनेटरी दुकान में अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस संबंध में पुलिस ने उसके भाई की सूरदास के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया सीनियर एसपी ने सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है एसआईटी द्वारा 72 घंटों के अंदर कांड का उद्भेदन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई एसआईटी ने हत्या के मामले में कई साक्ष्य भी संग्रहित किए हैं अभी तो ने हत्या की बात भी स्वीकार कर ली है और बताया की आपसी दुश्मनी तथा ईट बालू गिट्टी के व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा को लेकर मोनी दास की हत्या भीम कामत द्वारा कराई गई भीम कामत भी टेल्को जेम्को बस्ती का रहने वाला है हत्या के एक मामले में वह इन दिनों जेल में बंद है

जानकारी दी जा रही है कि पिछले दिनों मोनी दास जब जेल में बंद था उस समय उसका भीम कामत के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और उसी विवाद के बाद भीम कामत ने उसे मरवा देने की धमकी दी थी लेकिन मोनी दास ने उसे कहा था कि वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है जिसे भीम का मत ले अपने प्रतिष्ठा से जोड़ा और जेल में रहते हुए उसकी हत्या करा दी सीनियर एसपी ने बताया कि इस मामले में भीम कामत को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी उसके बाद यह पता चलेगा कि भीम का मांस और मोनी दास के बीच किस बात को लेकर दुश्मनी थी वैसे तो कहा जाता है कि अवैध जमीन की खरीद बिक्री के धंधे में भीम का माता और मोनी दास दोनों शामिल हैं और उसी में रूपए पैसे के हिस्सेदारी के बंटवारे को लेकर भीम कामत द्वारा हत्या कराई गई है लेकिन इन तमाम बातों की सही सही जानकारी पुलिस के अनुसंधान के बाद ही पता चलेगी

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More