टेक्नो का पोवा Smartphone Launch

822

जमशेदपुर/रांची। ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नों ने आज पोवा को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन की नई उत्पााद श्रृंखला है जिसका उद्देश्य अपने ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी कीमतों में स्पीड, परफॉर्मेंस और उत्कृष्टता प्रदान करना है। टेक्नो पोवा दो वैरिएंट्स 4 जीबी प्लस 64 जीबी तथा 6 जीबी प्लस़ 128 जीबी में उपलब्ध है। इसमें उच्च प्रदर्शन वाला मीडियाटेक हीलियो जी80 ऑक्टा़-कोर प्रोसेसर, एक इन-बिल्ट हाइपर इंजन गेमिंग टेक्नोलॉजी और 18डब्ल्यू ड्युअल आइसी फ्लैश चार्ज के साथ 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह सभी ग्राहक को बिना किसी बाधा के गेमिंग एवं मल्टीटास्किंग का शानदार अनुभव प्रदान करते हैं। ब्रांड टेक्नो अपने ‘अहेड ऑफ द कर्व’ (हमेशा आगे रहने) अप्रोच के लिए जाना जाता है और इसका उत्पाद सिद्धान्त 6 से 15 हजार रुपये की कीमत के वर्ग वाले स्मार्टफोन में ‘सेगमेंट प्रथम’ खूबियों की पेशकश करने में यकीन करता है। पोवा के लॉन्च के साथ, टेक्नो इंडिया के पोर्टफोलियो में अब तीन विशिष्ट उत्पाद प्रस्ताव शामिल हो गए हैं। ये हैं – बेस्टरसेलर ‘स्पार्क’ सीरीज जिसे युवा भारत की आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन और विकसित किया गया है जोकि 6 से 10 हजार रुपये के वर्ग में बहुमूल्यम स्मार्टफोन अनुभव ढूंढ रहे हैं। ‘कैमॅन’, लोकप्रिय कैमरा-केंद्रित सीरीज जिसमें कैमरा की बेहतरीन खूबियां हैं और यह मिड से प्रीमियम सेगमेंट पर लक्षित है और अब ‘पोवा’ जोकि ज्या दा दमदार स्मार्टफोन अनुभव प्रदान करता है और मल्टी-टास्कंर्स, गेमिंग के शौकीनों आदि की जरूरतों को पूरा करता है, और यह सब 8 से 12 हजार रुपये के वर्ग में मिलता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More