Bihar Education News :टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक ग्रुप “स्कूल ऑन मोबाइल” पर वर्ग 5-10 के बच्चों को 18 जनवरी से मुजफ्फरपुर के 7 शिक्षक एवं 2 शिक्षिकाएं प्रतिदिन दो ग्रुप में देते हैं ऑनलाइन शिक्षा
*टीचर्स ऑफ बिहार के “स्कूल ऑन मोबाइल” कार्यक्रम में शामिल पूरे बिहार के 50 शिक्षकों में से सर्वाधिक 09 शिक्षक मुजफ्फरपुर जिले के, जो बच्चों को दे रहें हैं ऑनलाइन शिक्षा।
पटना।
बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ग्रुप “स्कूल ऑन मोबाइल” पर वर्ग 5 से 10 के बच्चों के लिए 18 जनवरी से ही बिहार के विभिन्न जिले के 50 शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा दो ग्रुप में वर्गवार एवं विषयवार ऑनलाइन कक्षा संचालित की जा रही है। इस ऑनलाइन कक्षा में जिले से कुल सात शिक्षक एवं दो शिक्षिकाएं प्रतिदिन दो ग्रुप में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देते हैं। प्रथम समूह के अंतर्गत सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को जिले के मुरौल प्रखण्ड स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बलुआ के शिक्षक देवव्रत कुमार के द्वारा वर्ग 9 के बच्चों को जीवविज्ञान, प्राथमिक विद्यालय कोरिगामा पासवान टोला के शिक्षक हरिश्चंद्र पासवान के द्वारा वर्ग 9 के बच्चों को भौतिकी, मुशहरी प्रखण्ड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पीरमहमदपुर के शिक्षक डॉ. कार्तिकेय कुमार के द्वारा वर्ग 9 के बच्चों को हिंदी, साहेबगंज प्रखण्ड स्थित मध्य विद्यालय पिपरा राघो के शिक्षक संजय कुशवाहा के द्वारा वर्ग 10 के बच्चों को भौतिकी, मीनापुर प्रखण्ड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर रतन की शिक्षिका रिजवाना यास्मीन उर्फ चांदनी समर के द्वारा वर्ग 8 के बच्चों को अंग्रेजी एवं इसी विद्यालय की शिक्षिका राखी मधुकर के द्वारा वर्ग 5 के बच्चों को गणित विषय की ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है। वही दूसरे समूह के अंतर्गत मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को मुरौल प्रखण्ड स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय बखरी के शिक्षक रामबाबू राय के द्वारा वर्ग 7 के बच्चों को नागरिक, सकरा प्रखण्ड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय डिहुली इशहाक (हिंदी) के शिक्षक शशांक शेखर के द्वारा वर्ग 8 के बच्चों को भूगोल एवं गायघाट प्रखण्ड स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पकरी के शिक्षक मनोज कुमार यादव के द्वारा वर्ग 10 के बच्चों को नागरिक विषय की ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है।
टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक ग्रुप स्कूल ऑन मोबाइल के मॉडरेटर सह मुजफ्फरपुर जिले के मुरौल प्रखण्ड स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय बखरी के शिक्षक केशव कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले के बच्चों को टीचर्स ऑफ बिहार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ग्रुप “स्कूल ऑन मोबाइल” पर संचालित ऑनलाइन कक्षा में शामिल होने के क्रम में यदि कोई तकनीकी समस्या उत्पन्न हो तो केशव कुमार के मोबाइल नंबर 8969900475 पर सर्वप्रथम व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क स्थापित कर सकते है या विशेष परिस्थिति में उक्त मोबाइल नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुविधा के लिए जिले के 16 प्रखंडों में बने टीचर्स ऑफ बिहार के व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रतिदिन वर्गवार एवं विषयवार “स्कूल ऑन मोबाइल” ग्रुप पर संचालित ऑनलाइन कक्षा का लिंक साझा किया जाता है। टीचर्स ऑफ बिहार के सभी प्रखंडों के व्हाट्सएप समूहों में मुजफ्फरपुर जिले के 2797 शिक्षक जुड़े हुए हैं जिसमें प्रखण्ड बोचहां से 190, बंदरा से 136, कांटी से 225, साहेबगंज से 180, सकरा से 324, मुरौल से 160, औराई से 58, मुशहरी से 209, कटरा से 128, मड़वन से 45, गायघाट से 214, पारू से 179, कुढ़नी से 267, सरैया से 129, मोतीपुर से 194 एवं मीनापुर से 159 शिक्षक/शिक्षिकाएं जुड़े हुए हैं जो प्रतिदिन अपने ग्रुप में प्राप्त होने वाले ऑनलाइन कक्षा के लिंक को अपने-अपने विद्यालय के बच्चों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। जिससे वैसे बच्चे जिनके माता-पिता या अभिभावक के पास मोबाइल फोन है वे इस कोरोना काल में स्कूल बंदी के दौरान ऑनलाइन कक्षा से जुड़कर शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं।
उक्त जानकारी संतोष कुमार डिस्ट्रिक्ट मेंटर मुजफ्फरपुर एवं मृत्युंजय ठाकुर, प्रदेश मीडिया संयोजक, टीम, टीचर्स ऑफ बिहार ने दी।
Comments are closed.