TATANAGAR RAIL NEWS :यात्रीगण कृप्या ध्यान दें . टाटा – इतवारी एक्सप्रेस आज टाटा से 3.20 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी
रेल खबर ।
टाटा से इतवारी जाने वाली टाटा -इतवारी एक्सप्रेस आज टाटा से तीन घंटे बीस मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। तकनीकी कारणों से यह ट्रेंन देरी से चलेगी। इसको को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस ( Tatanagar – Itwari Express ) आज टाटा से रिशिडूयल किया गया है। रेलवे के द्रारा जारी अधिसुचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 18109 टाटा -इतवारी एक्सप्रेस (Tatanagar – Itwari Express) आज सुबह 9.10 के जगह दोपहर 12.30 मिनट प्रस्थान करेगी।
आपको बता दें नागपुर डिवीजन मे होने वाले विकासत्मक कार्य को देखते हुए टाटा – इतवारी एक्सप्रेस बीते एक सप्ताह से रद्द थी। सात जुलाई से यह ट्रेन की शुरुआत हुई है।
Comments are closed.