जमशेदपुर।
आगामी रेल बजट में लाईसेंसी भारवाहको का ख्याल रखे जाने एवं उन्हें ग्रुप डी श्रेणी की मान्यता प्रदान किए जाने की मांग को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में बिल्लाधारी (लाईसेंसी) भारवाहकों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उन्होंने मांग किया कि बजट सत्र के दौरान रेल मंत्री द्वारा उनका भी ख्याल रखा जाए ताकि बढ़ती महंगाई के बीच उनके परिवारों का भी भरण पोषण संभव हो सके. शांतिपूर्ण तरीके से ही उन्होंने रेलवे प्रशासन से अपनी मांगों पर विचार करने की मांग की. इस दौरान काफी संख्या में लाईसेंसी भारवाहक संघ के अध्यक्ष आनंद मोहन सोनकर के साथ मौजूद थे. गौरतलब है कि टाटानगर रेलवे स्टेशन में करीब 170 लाईसेंसी भारवाहक प्रतिनियुक्त हैं.