जमशेदपुर।
एक बार फिर रेलवे यात्रियो की जेब ढीली करने जा रही है। रेलवे ने कुछ पैसेजर ट्रेनो को एक्सप्रेस बनाने की निर्णय लिया है। एक्सप्रेस ट्रेन बनते ही यात्रियो को पैसेजर के बदले एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना होगा। जिसके डेली कमाने खाने वाले यात्रियो के पैकेट में अतिरीक्त बोझ बढेगा।
रेलवे के द्रारा जारी लिस्ट के अनुसार देश भर में दो सौ से अधिक पैसेंजर व मेमू ट्रेन को मेल व एक्सप्रेस बनाने जा रही है। उसे लेकर रेलवे ने व्यापक तैयारिया कर ली है। वही इसके तहत दक्षिण पूर्व रेलवे की 36 पैसेंजर व मेमू ट्रेनों को मेल व एक्सप्रेस बनाया जाएगा। जिसमे कुछ ट्रेन टाटानगर से प्रस्थान करने वाली भी शमिल है। चुकि कोविड -19 को लेकर समान्य ट्रेनो का पारिचालन बंद है। और रेलवे ट्रेनो की रफ्तार बनाने के उद्देश्य से नया टाईम टेबल बना रहा है।
यह ट्रेनें पैसेंजर से बनेगी एक्सप्रेस
प्रतिदिन : ट्रेन संख्या 58111-58112 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर पैसेंजर
प्रतिदिन : ट्रेन संख्या 58011-58012 हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा पैसेंजर
प्रतिदिन : ट्रेन संख्या 58113-58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर
प्रतिदिन : ट्रेन संख्या 58661-58662 टाटानगर-हटिया-टाटानगर पैसेंजर
छह दिन : ट्रेन संख्या 68003-68004 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू
प्रतिदिन : ट्रेन संख्या 68017-68018 गोमो –चक्रधरपुर मेमू
छह दिन : ट्रेन संख्या 68019-68020 झारग्राम – धनबाद मेमू
Comments are closed.