जमशेदपुर -टाटा स्टील के कर्मचारी ने स्विट्जरलैंड में आयोजित टोटल बीडब्ल्यूएफ पारा बैडमिंटन वल्र्ड चैंपियनशिप 2019 में जीता ब्रांज
जमशेदपुर. टाटा स्टील के कर्मचारी श्री उमेश विक्रम कुमार ने बसेल, स्विट्जरलैंड में आयोजित टोटल बैडमिंटन वल्र्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) पारा बैडमिंटन वल्र्ड चैंपियनशिप-2019 के मेंस डबल्स में ब्रांज मेडल जीता। वे प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
श्री कुमार कंपनी में प्रोक्योरमेंट डिवीजन के हेल्पडेस्क सेंटर में मैनेजर हैं। उन्होंने अपने लगन को कायम रखने में सहयोग और प्रोत्साहन देने के लिए टाटा स्टील लिमिटेड के प्रति आभार प्रकट किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नांमेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर उन्हें गर्व है। वे पिछले तीन वर्षों से टाटा स्टील स्पोट्र्स डिपार्टमेंट बैंडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।टाटा स्टील स्पोट्र्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने श्री कुमार को उनकी इस उपलब्धि और सेंटर के लिए सम्मान जीतने के लिए बधाई दी है।सेंट जैकबशेल बासेल में 20-25 अगस्त को इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें 50 देशों के सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
Comments are closed.