जमशेदपुर। टाटा स्टील के चीफ, कार्पोरेट एडमिनिस्ट्रेशन श्री रितु राज सिन्हा ने आज एक हस्ताक्षरित नोटिस में 22 फरवरी, को रात 11ः00 बजे से 28 फरवरी, 2019 की मध्यरात्रि तक टेलीफोन एक्सचेंज गेट के अस्थायी रूप से बंद होने की सूचना दी है। नया गेट लगाने से संबंधित सिविल कार्य को पूरा करने, मौजूदा गेट को ध्वस्त करने और यातायात के सुरक्षित आवागमन के लिए सड़क के चौड़ीकरण के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है।
कर्मचारी के वाहनों के प्रवेश और निकासी के लिए जीओआरसी गेट और पीजन गेट से अस्थायी गेट की व्यवस्था की जा रही है।
Comments are closed.