टाटा स्टील द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रोग्र्राम के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ब्यूटी व पर्सनल केयर के क्षेत्र में सेल्फ डिपेंडेंट बनाने के प्रयास के तहत ट्रेनिंग दी जा रही है.
संवाददाता,जमशेदपुर,29 जनवरी
टाटा स्टील द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रोग्र्राम के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ब्यूटी व पर्सनल केयर के क्षेत्र में सेल्फ डिपेंडेंट बनाने के प्रयास के तहत ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके तहत गुरुवार को भालुबासा स्थित कम्यूनिटी सेंटर में इसकी शुरूआत की गई. टाटा स्टील द्वारा वीएलसीसी की हेल्प से इस ट्रेनिंग सेंटर को संचालित किया जाएगा.
पहला बैच मे 20 ने लिया नामांकन
भालूबासा स्थित ट्रेनिंग सेंटर में टाटा स्टील-वीएलसीसी के फस्र्ट बैच में 20 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया. इस सेंटर का इनॉग्र्रेशन थर्सडे को रूचि नरेन्द्रन ने किया. इस मौके पर काफी संख्या में लोग प्रेजेंट थे. प्रोग्र्राम के दौरान रुचि नरेन्द्रन ने कहा कि सिटी के यूथ के स्किल को डेवलप कर उन्हें सशक्त बनाना है.
6 महीने की दी जाएगी ट्रेनिंग
टाटा स्टील व वीएलसीसी के बीच हुए एग्र्रीमेंट के तहत ट्रेनिज को 6 महीने की ट्रेनिंग प्रोवाइड करायी जाएगी. सक्सेसफुल कोर्स कम्प्लीट करने वाले केंडिडेट्स को कॉस्मेटोलॉजी में एडवांस डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा. इसके बाद उन्हें जॉब हासिल करने में भी हेल्प की जाएगी.
Comments are closed.