संवाददाता,रांची,29जनवरी। रांची के सांसद रामटहल चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र की समस्याओ को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर प्राथमिकता के आधार पर निराकरण की मांग की है। उन्होने समस्याअो से संबंधित एक सूची मुख्यमंत्री को सौंपकर अनगड़ा प्रखंड के गुंगानाला में पुल निर्माण, सिल्ली से ईचागढ़ तक पथ निर्माण, राय (खेलारी) से रातू तक भाया बुड़मू पथ एवं पुल निर्माण, बुड़मू से उमेडंडा तक पथ निर्माण, चंदवे से एनएच-33 विकास विद्य्नालय तक पथ निर्माण, अनगड़ा के चतरा से ब¨ंगईबेड़ा तक पथ च©ड़ीकरण एवं निर्माण कार्य जनहित में शीघ्र शुरु करने की मांग की है। श्री च©धरी ने कहा कि राय से रातू ह¨ते हुए बुड़मू पथ के निर्माण से आमजन¨ं की 50 कि.मी. की यात्र्ाा कम करनी पड़ेगी। यह सड़क प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गया क¨ भी ज¨ड़ती है। मुख्यमंत्र्ाी ने श्री च©धरी द्वारा सौंपे मांग पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

