
सवाददाता,जमशेदपुर,8 अगस्त
टाटा स्टील के एल डी टू के फार्नेस में गिरने से वीरेन्द्र पाल सिंह की मौत हो गयी। वे कदमा बी एच एरिया रोड नंबर 8 के निवासी थे। वे युनियन में कमेटि मेंबर भी रह चुके हैं। गुरुवार की रातपाली में वीरेन्द्र पाल सिंह कार्य में थे। काम के दौरान अपने हेल्फर के साथ सौलह सौ डिग्री के तापमान वाले बाल्टी में धातू डालने के दौरान गिर गये। उस बाल्टभ् में 150 टन हाट मेटल लिक्विट था। जिससे उनका पूरा शरीर जल कर राख हो गया। इस घटना का एक मात्र प्रत्यक्षदर्शी गवाह उनका हेल्फर है उसने घटना होने पर शोर मचा कर अपने अन्य सहयोगियों को जानकारी दी। आननफानन में वहां काम कर रहे कर्मचारी पहुच गये। तब तक देर हो चुका था । वीरेन्द्र पाल सिंह के नामों निशान मिट चुका था। उसके बाद दो घंटे तक काम रोक दिया गया।
Comments are closed.