Tata Power कंपनी की 106वीं वार्षिक आम सभा (AGM) को गुरुवार को संबोधित करते हुए चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी अब तेज़ी से स्वच्छ और ग्राहक-केंद्रित ऊर्जा कंपनी बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने ₹5,197 करोड़ का रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया है।
चेयरमैन ने कहा कि Tata Power का उत्पादन पोर्टफोलियो अब 25 गीगावाट से अधिक हो चुका है, जिसमें 65% ऊर्जा स्वच्छ स्रोतों से प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी अब सौर, पवन, जलविद्युत और स्टोरेज को मिलाकर 24 घंटे हरित ऊर्जा समाधान देने की दिशा में काम कर रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में Tata Power की 4.3 गीगावाट की सौर विनिर्माण इकाई अब पूरी तरह चालू हो चुकी है। वहीं, भूटान की ड्रक ग्रीन पावर के साथ कंपनी ने 5 गीगावाट की सीमा-पार परियोजनाओं की साझेदारी की है।
रूफटॉप सोलर और EV चार्जिंग में अग्रणी
चंद्रशेखरन ने कहा कि Tata Power भारत की सबसे बड़ी रूफटॉप सोलर प्रदाता बन गई है। कंपनी का EV चार्जिंग नेटवर्क भी देश में सबसे बड़ा है। “घर-घर सोलर” अभियान केंद्र सरकार की सूर्य घर योजना के साथ मिलकर चलाया जा रहा है।
ट्रांसमिशन और डिस्कॉम नेटवर्क में विस्तार
पिछले वर्ष कंपनी ने ₹4,800 करोड़ की ट्रांसमिशन परियोजनाएं हासिल की हैं, जिससे उसका नेटवर्क अब 7,000 सर्किट किलोमीटर से अधिक हो गया है। Tata Power अब 1.28 करोड़ उपभोक्ताओं को सेवा दे रही है, जो दिल्ली, मुंबई, अजमेर और ओडिशा जैसे क्षेत्रों में फैले हैं।
Jamshedpur News :टाटा मोटर्स का इंडस्ट्रियल विजिट कर सीआईसीएएसए छात्रों को मिला व्यावहारिक ज्ञान
परमाणु ऊर्जा में भागीदारी को तैयार
चेयरमैन ने यह भी संकेत दिया कि अगर सरकार निजी कंपनियों के लिए परमाणु ऊर्जा क्षेत्र खोलेगी, तो Tata Power इसमें भागीदारी के लिए पूरी तरह तैयार है।
शोक और श्रद्धांजलि
सभा के आरंभ में चंद्रशेखरन ने AI-171 विमान हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही रतन टाटा को याद करते हुए उन्हें “दूरदर्शी मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत” बताया।
FY25 के मुख्य आंकड़े:
शुद्ध लाभ: ₹5,197 करोड़ (26% वृद्धि)
राजस्व: ₹64,502 करोड़ (5% वृद्धि)
EBITDA: ₹15,261 करोड़
ROE: 12.8%, ROCE: 8.8%
प्रस्तावित लाभांश: ₹2.25 प्रति शेयर (225%)

