● भाजपा जिला प्रवक्ता ने टाटा मोटर्स के एमडी गुइन्टर बुटशेक और एसबी बोरवंकर को ई-मेल भेज दी हमले की जानकारी
● अखबारों की क्लिपिंग और साक्ष्य भेज हमलावरों पर कार्यवाई की माँग
जमशेदपुर।
टाटा मोटर्स के सुरक्षा अधिकारियों और शिक्षा प्रसार केंद्र की सचिव द्वारा “शिक्षा सत्याग्रह” कर रहे भाजपा जिला प्रवक्ता एवं उनके साथियों पर हत्या की मंशा से सुनियोजित हमला करने के मामले में शिकायत टाटा मोटर्स मैनेजमेंट के उच्च अधिकारियों तक पहुँच गयी है। गुरुवार शाम भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने स्वयं ई-मेल लिखकर टाटा मोटर्स के एमडी गुइन्टर बुटशेक के अलावे एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एसबी बोरवंकर समेत टाटा मोटर्स मैनेजमेंट के वरीय अधिकारियों से इस आशय की शिकायत की है। ई-मेल में भाजपा प्रवक्ता ने टाटा मोटर्स के अफसरों द्वारा उनपर किये गए सुनियोजित हमले का ज़िक्र करते हुए अखबारों और मीडिया के क्लिपिंग समेत ज़रूरी साक्ष्य भी संलग्न किये है। कहा है कि टाटा मोटर्स के अधिकारियों द्वारा अनावश्यक हस्तक्षेप कर स्कूलों में शैक्षणिक माहौल ख़राब किया जा रहा है। टाटा मोटर्स एक लाभ अर्जित करने वाली प्रतिष्ठित कंपनी है वहीं स्कूल लाभ नहीं कमाने वाले सामाजिक संस्थान हैं। ऐसे में कंपनी के अफसरों की बीवियों को कॉलोनी के स्कूलों में सीबीएसई, आईसीएसई एवं सरकारी नियमों को ताक पर रखते हुए प्रिंसिपल, वाईस प्रिंसिपल के अलावे शिक्षक नियुक्त कर दिया जाता है। ज़रूरी डिग्रियां नहीं रहने के बावजूद भी टाटा मोटर्स के अफसरों की बीवियां स्कूलों में नियुक्त हो जातीं है। वहीं योग्य उम्मीदवारों को अवसरों से वंचित रखा जाता है। ऐसा केवल टाटा मोटर्स के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से संभव हो पा रहा है। इससे स्कूलों में आर्थिक भ्रष्टाचार बढ़ रही है और शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर दिनों दिन गिरता का रहा है। शिकायत में कहा गया है कि टाटा मोटर्स से जुड़े विशाल सिंह, रूथ पर्किंस, रजत सिंह, बीएन सिंह, राजपाल पराशर ने वार्ता के बहाने बुलाकर हत्या की कोशिश की। उन्होंने दोषियों पर उचित कार्यवाई का मांग किया है। इसके अलावे भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने कहा कि जल्द ही टाटा मोटर्स के गुंडागर्दी के विरुद्ध जोरदार आंदोलन की घोषणा की जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताया की इस मेल पर संज्ञान लेकर टाटा मोटर्स के शीर्ष प्रबन्धन जरूर गंभीर होकर कार्यवाई करेगी।
Comments are closed.