बीजेएनएन ब्यूरों ,जमशेदपुर
जमशेदपुर में बढते अपराधिक घटनाओ से टाटा प्रबंधन भी सकते में है उसी मामले को लेकर बुद्धवार के शाम को टाटा स्टील के प्रबंधक निदेशक टीवी नरेन्द्गन ने जमशेदपुर के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से कार्यालय में मुलाकात की ।करीब 45 मिनट तक चले इस मुलाकात के दौरान शहर के एसएसपी अमोल वी होमकर भी मौजुद थे।मुलाकात के दौरान शहर के विधी व्यवस्था पर भी चर्चा की गई ।पत्रकारो से बातचीत में टाटा के एमडी टीवी नरेन्द्रन ने कहा कि मुलाकात के बारे में उन्होने कहा कि रन्तेश राज के मामले में टाटा प्रबंधन जिला प्रशासन को हर प्रकार की मदद करेगा ।गौरतलब है कि टाटा स्टील के मैनेजर पद पर कार्यरत रन्तेश राज को गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पुर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के अवास के समीप अज्ञात लोगो द्वारा गोली मार दी गई थी जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गए थे.फिरहाल रन्तेश राज का ईलाज टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।जहाँ स्थिती अभी कुछ सुधार हुआ हैं ।
Comments are closed.