बीजेएनएन व्यूरों ,जमशेदपुर ,03 मार्च
जे एन टाटा की १७५ वी जयंती धूमधाम से मनाई गयी । मुख्य समारोह टाटा स्टील के वर्क्स के मुख्य गेट में आयोजन किया गया । इस अवसर मुख्य रूप से ‘टाटा ग्रुप के चैयरमैन सायरस मिस्त्री मौजुद थे इनके अलावा टाटा ग्रुप के डीप्टी एमडी बी मुत्थुरमण ,कोरस के कार्लस लुईस,जेजे ईरानी ईशात हुसैन .कौशिक चटर्जी सहीत कई अधिकारी मौजुद थे इन लोगो ने टाटा साहब के मुर्तियो पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की । इस अवसर पर टाटा ग्रु के विभिन कम्पनियो के दवरा झाकी भी निकली गयी । इस के अलावे ‘टाटा ग्रुप मैं कार्यकरने वाले अन्य कर्मचारियो को समाज के प्रति लोगो को जागरूक करने के द एंगेज नाम की योजना कि शुरुआत गुब्बारे उड़ा कर किया गया । सायरस मिस्त्री टाटा वर्क्स के मुख्य गेट में कार्यकर्म मैं भाग लेने के बाद बिस्टुपुर स्थित पोस्ट ओफिस गोलचक्कर के पास जे एन टाटा कि प्रतिमा मैं माल्यार्पण कर टाटा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की इस अवसर पर शहर के जनता को सम्बोधित किया .यहाँ पर शहर के प्रमुख समाजिक सस्था के द्वारा झाकिया भी निकली गयी ।जिसे सायरस मिस्त्री ने झंडा दिखाकर रवाना किया ।झाकियं को रवाना करने के बाह शहर के जनता को सबोधित करते हुए कहा कि टाटा स्टील जनता को हमेशा विस्व स्तरीय सुविधा देता रहा है और हर मामले में शहरवासियो के साथ खड़ा रहेगी ।उन्होने कहा कि टाटा ग्रुप जेएन टाटा के सिद्धान्तो पर चलेगी .
Comments are closed.