जमशेदपुर।
चेन्नई मे बाढ की स्थिती को देखते हुए आज भी (18189)टाटानगर – एलेप्पी एक्सप्रेस को रेल प्रशासन ने आज रद्द करने का फैसला लिया है। इस सबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। वही घनबाद से खुलकर हटिया (रांची होते) एलेप्पी एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।
टाटानगर से खुलने वाली (18189 अप) टाटा- एलेप्पी एक्सप्रेस और घनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस का सामायोजम राउलकेला मे होता है। वहां दोनो गाडियो का रैक एक हो कर एलेप्पी तक जाती है।
वही रेलवे द्वारा एलेप्पी एक्सप्रेस के लगातार तीसरे दिन रद्द किये जाने से दक्षिण आने जाने वाले यात्रियो का काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। खास कर ईलाज कराने जाने वाले मरीज के साथ साथ यात्रियो को भी।
वही रैक नही पहुंचाने के काऱण (22830)शालीमार से चलकर भाया टाटानगर होकर जाने वाली भुज एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
Comments are closed.