शार्ट सर्किट से लगी आग

जमशेदपुर।
टाटानगर स्टेशन के बुधवार की सुबह सात बजे प्लेटफार्म नबंर एक में स्थित फुड प्लाजा मे शार्ट सर्किट से आग लग जाने से प्लेट फार्म मे अफरा –तफरी का माहौल उत्पन हो गया। हालाकि फुड प्लाजा मे मौजुद अग्निशामक यंत्र की मदद से आग पर काबु पा लिया गाया। हालकि इस दौरान कोई जान माल का नुकसान नही हुआ। लेकिन फुड प्लाजा के बिजली के कई उपकरण जल कर राख हो गए।
इस सर्दभ मे बताया जाता है कि सुबह सात बजे के लगभग बिजली के बोर्ड से आग लपटे उठने लगी । आग की लपटे उठते देख फुड प्लाजा बैठे लोगो डरगए। सभी लोग बाहर आ गए। उसके बाद फुड प्लाजा मे मौजुद अग्नि शामक यंत्र से आग पर काबु करने का प्रयास किया जाने लगा। चार अग्निशामक यंत्र से आग पर काबु पाया गया। तब जाकर स्टेशन मे मौजुद अधिकारी के साथ साथ यात्रियो ने राहत की सांस ली।