धनबाद। भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी टाटा पावर को एडॉप्शन ऑफ ट्रांस्फॉर्मटिव टेक्नोलॉजीज (एआई, एमएल, आईओटी, ब्लॉकचेन) पुरस्कार (परिवर्तनकारी प्रौद्योगिकियों के स्वीकार के लिए पुरस्कार) से सम्मानित किया गया है। हाल ही में हुए सैप ऐस अवार्ड्स 2020 के 14 वें संस्करण में टाटा पावर को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। वर्चुअल पुरस्कार समारोह में कंपनी की ओर से टाटा पावर डीएंडआईटी (टीएंडडीएंड न्यू बिजनेस सर्विसेस) के प्रमुख जयंत दाभोलकर ने इस सम्मान का स्वीकार किया। इस संबंध में टाटा पावर के सीईओ और एमडी प्रवीर सिन्हा ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि हमारी पहल के लिए सैप ऐस पुरस्कारों से सम्मानित किया जाना हमारे लिए गर्व की बात है। प्रौद्योगिकी नवाचारों के प्रति हमारा निष्ठापूर्वक संकल्प इस सम्मान से प्रदर्शित होता है। लोगों की जिंदगियों और उद्यम को हर संभव तरीके से सक्षम करके उनमें परिवर्तन लाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। यह पुरस्कार हमें प्रौद्योगिकी में नवाचारों के जरिए हमारी बहुत बड़ी ग्राहक संख्या को आने वाले सालों में सरल, सुरक्षित सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। मालूम हो कि ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा देने के लिए अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और ब्लॉकचेन जैसी परिवर्तनकारी प्रौद्योगिकियों को अपनाकर सैप एॅप्लिकेशन्स को उन्नत बनाने के लिए टाटा पावर द्वारा प्रौद्योगिकी में किए गए निवेश के लिए कंपनी को सम्मानित किया गया है।
Comments are closed.