

रांची– झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ताला मरांडी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे अपना इस्तीफा दिल्ली स्थित भाजपा के मुख्यालय मे सौप दिये है। फिलहाल अभी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में ताला मरांडी है । इस्तीफा के बाद ताला मराण्डी ने कहा कि पुत्र की शादी नाबालिग से करने के आरोप की वजह से पार्टी की फजीहत हो रही थी। इस कारण उन्होने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होने कहा कि सीएनटी एसपीटी संशोधन अध्यादेश के विरोध पर वे अब भी कायम हैं। उन्होने कहा कि जैसे जल बिन मछली वैसे ही सीएनटी एक्ट बिना आदिवासी।उन्होने कहा कि अगर संशोधन हुआ तो क्षेत्र की जनता हम विधायकों को पीटेगी। हम लोगों को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे।