
इस्पात उद्योग में अग्रणी कंपनी को प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए चुना गया्

संवाददाता.जमशेदपुर, 31 मई,
पूरे संगठन में प्रशिक्षण अभ्यासों में उत्कृष्टता के प्रदर्शन लिए टाटा स्टील को हाल ही में वर्ष 2014 के लिए सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक, गोल्डन पीकॉक नेशनल ट्रेनिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया। तिरूवनंतपुरम में आयोजित एक समारोह में केरला के मुख्यमंत्री ऊमेन चंडी ने टाटा स्टील को यह अवार्ड प्रदान किया। टाटा स्टील की ओर से सुरेश दत्त त्रिपाठी, वाइस प्रेसिडेंट, एचआरएम, टाटा स्टील ने यह अवार्ड ग्रहण किया।अवार्ड प्राप्त करने के बाद सुरेश दत्त त्रिपाठी, वीपी, एचआरएम, टाटा स्टील ने कहा कि गोल्डन पीकॉक अवार्ड हासिल करना हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है, जो टाटा स्टील में उत्पादों एवं सेवाओं के सभी क्षेत्रों में प्रशिक्षण के प्रभावी तथा प्रासंगिक माॅडल की पहचान करता है। यह हमारे सभी कर्मचारियों के वास्तविक लाभ के लिए प्रशिक्षण की पद्धति में उत्कृष्टता हासिल करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा कि यह अवार्ड अपने मूल्यवान कर्मचारियों के लिए प्रभावी रूप से कैरियर में प्रगति और विकास सुनिश्चित करने हेतु प्रशिक्षण एवं विकास में हमारी विरासत को बरकरार रखने के लिए हमें प्रेरित करता है। गोल्डन पीकॉक नेशनल ट्रेनिंग अवार्ड ऐसे प्रशिक्षणों को मान्यता प्रदान करता है जिससे वास्तविक बदलाव आया हो तथा इससे कारोबार/संगठन या समुदाय को फायदा हुआ हो। यह उन संगठनों को सम्मानित करता है जिन्होंने अपने हालात पर हर संभव तरीके से नियंत्रण पाया हो, वास्तविक पहल का प्रदर्शन किया हो और विकास की प्रतिबद्धता दर्शायी हो।