● आज़ादी के 70 वर्षों बाद भी देश के ग़रीब सवर्ण आरक्षण और अन्य सुविधाओं से वंचित थें, मोदी सरकार ने ली सुध : शुक्ला
● वाजपेयी सरकार ने 2003 में बनाया था आयोग, मनमोहन सरकार ने लटकाए रखा : दिनेश
जमशेदपुर।
आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को शिक्षा और रोजगार में दस फ़ीसदी आरक्षण देकर केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें समानता और स्वाभिमान से जीने का अधिकार सुलभ किया है। भारतीय जनता पार्टी नित केंद्र सरकार ने सवर्णों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लेकर सिद्ध कर दिया कि पार्टी सबका साथ और सबके विकास को प्रतिबद्ध है। उक्त बातें मंगलवार शाम जमशेदपुर के साकची स्थित भाजपा जिला मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ल ने कही। श्री शुक्ल ने कहा की आज़ादी के 70 वर्षों बाद भी ग़रीब और पिछड़े सवर्ण आरक्षण और अन्य सुविधाओं से वंचित थें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी नित केंद्र सरकार ने सवर्णों का हित सोचते हुए उन्हें ज़रूरी अधिकार देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। यह निर्णय स्वागत और अभिनंदन के पात्र है। विगत 70 सालों से इस देश का गरीब सवर्ण आरक्षण या अन्य सुविधाओं से वंचित था। आखिर उनका क्या दोष था ? कहीं-कहीं एक वैमनस्य का भाव भी पैदा हो जाता था गरीब दलितों, ओबीसी को उनका हक मिल रहा है, लेकिन गरीब सवर्ण को कुछ नहीं। मोदी सरकार ने इस स्थिति को बदलने के लिए साहसिक प्रयास किये है।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जमशेदपुर महानगर भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि मोदी सरकार इस ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय से लंबे समय से अधिकार और सामाजिक न्याय से वंचित सवर्णों को मौलिक अधिकार मिल सकेगी। कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी नित केंद्र सरकार देश हित में साहसिक निर्णयों के लिए सुविख्यात है। दलित-ओबीसी वर्ग को बिना नुकसान पहुंचाए वित्तीय रूप से कमज़ोर सवर्णों को आरक्षण का लाभ देने को भाजपा सरकार कटिबद्ध है। दिनेश कुमार ने कहा कि भाजपा सदैव से ही सवर्णों की हित सोचती रही है। उक्त समाज के ग़रीब और पिछड़े वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए वर्ष 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने भी सकारात्मक प्रयास कर मंत्रियों का समूह गठित किया था। किंतु सत्ता परिवर्तन होने के बाद कांग्रेस की मनमोहन सिंह नित सरकार ने सवर्णों को उनके अधिकार देने के मसले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। कांग्रेस सरकार ने केवल एक धर्म विशेष के तुष्टिकरण की राजनीति ज़ारी रखी। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जमशेदपुर महानगर भाजपा कमिटी अपनी कार्यसमिति की बैठकों में कई मौकों पर समाज के हर वर्ग के जरूरतमंद और वित्तीय रूप से कमजोरों को सरकारी लाभ देने की वकालत कर चुकी है। कहा कि भाजपा का रुख सदैव से ही ग़रीबो के प्रति एक समान है। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अंकित आनंद और दीपक पारीक मौजूद थे।
Comments are closed.