Sushant की मौत के बाद अभी तक सदमे मेंं पिता

परिवार को न्याय का इंतजार

118
AD POST

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajput) की मौत के एक साल हो चुके हैं। बेटे की मौत के सदमे से पिता केके सिंह आज तक नहीं उबर पाए हैं। हत्‍या व आत्‍महत्‍या की मिस्‍ट्री के बीच उनके परिवार के सदस्यों ने न्याय की उम्मीद नहीं छोड़ी है। वे आज भी इसी आशा में हैं कि एक दिन न्याय जरूर मिलेगा। सुशांत के चचेरे भाई और भारतीय जनता पार्टी के विधायक नीरज कुमार बबलू के अनुसार न्याय की प्रकिया चल रही है और पूरा परिवार आशा करता है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलेगी।

AD POST

सदमे से अबतक नहीं उबर पाए सुशांत के पिता

बेटे की मौत के एक साल बाद भी परिवार के सदस्य, खासकर पिता केके सिंह सदमे से नहीं उबर पाए हैं। वे आज भी रात को सुकून से सो नहीं पाते हैं। बेटे की फिल्मों को देखने के बाद भावुक हो जाते हैं। पिता का कुछ दिनों पहले ऑपरेशन हुआ है। परिवार वालों के अनुसार वे आज भी रात में डरकर उठ जाते हैं। उनके घर के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि वे अब पहले की तरह लोगों से बातचीत भी नहीं करते हैं और ना ही घर से बाहर आते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More